Home मध्यप्रदेश The weather is cold in Indore since morning | इंदौर में आज...

The weather is cold in Indore since morning | इंदौर में आज भी सुबह से मौसम ठण्डा: बादलों के छाने के साथ हल्की बारिश के आसार; कहीं तेज तो कहीं बूंदाबांदी के आसार – Indore News

13
0

[ad_1]

इंदौर में चार-पांच दिनों से रोज बादलों के छाने का दौर चल रहा है। मौसम ऐसा बन रहा है कि तेज बारिश होगी लेकिन कहीं हल्की तो कहीं बूंदाबांदी हो रही है। शुक्रवार को भी कहीं हल्की बारिश तो कहीं बूंदाबांदी हुई। इस सीजन में अभी तक चार इंच बारिश हुई है। मौसम

.

गुरुवार को दिन का तापमान 29.3 (-4) और रात का तापमान 24.4 (+1) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। शुक्रवार को दिन के तापमान में 1 डिग्री का इजाफा हुआ और 30.3 (-1) डिग्री रहा। रात का तापमान 24.1 (-1) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दिनभर में 2.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

एक हफ्ते का तापमान

तारीख दिन का तापमान रात का तापमान
29 जून 32.6 (0) 23.9 (+1)
30 जून 31.6 (-1) 24.2 (+1)
1 जुलाई 30.4 (-2) 23.2 (0)
2 जुलाई 28.2 (-5) 24 (+1)
3 जुलाई 30.2 (-3) 24.6 (+1)
4 जुलाई 29.3 (-4) 24.4 (+1)
5 जुलाई 30.3 (-1) 24 (-1)

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी एक-दो दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इस दौरान गरज-चमक के साथ कहीं हल्की बारिश तो कहीं बूंदाबांदी होगी। इसके बाद मजबूत सिस्टम बनेगा और अच्छी बारिश हो सकती है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here