[ad_1]

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को मध्य शहर संभाग के अधीन रेत मंडी स्कीम नंबर 97 पार्ट 4 में नया ग्रिड निर्माण करने के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) ने एक हेक्टेयर जमीन का आवंटन पत्र सौंप दिया है। इसी के साथ ही मध्य शहर संभाग के अधी
.
मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्य़ुत वितरण कंपनी के इंदौर शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा ने बताया कि आईडीए ने जमीन का आवंटन पत्र सौंप दिया हैं। शहर अधीक्षण यंत्री को संबोधित आवंटन पत्र में आईडीए के संपदा अधिकारी ने विद्युत समस्या के निराकरण के लिए नए ग्रिड के लिए निःशुल्क जमीन देने की बात लिखी है। शहर अधीक्षण यंत्री ने बताया कि उक्त आवंटन से मध्य शहर संभाग में अति उच्चदाब के प्रस्तावित 132 ग्रिड बनने से बिजली आपूर्ति काफी सुगम होगी। इससे राजेंद्र नगर, केट रोड क्षेत्र, हवा बंगला, अन्नपूर्णा क्षेत्र, सुदामा नगर, महू नाका, छत्रीबाग, राजमोहल्ला इत्यादि को विशेष रूप से और अच्छा वोल्टेज के साथ गुणवत्तापूर्ण बिजली मिलेगी। लाइन लॉस और उपभोक्ता शिकायतों में और कमी आएगी। पश्चिम क्षेत्र विद्युत कंपनी इस ग्रिड का निर्माण ऊर्जा विभाग के निर्देशों के तहत मप्र पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के माध्यम से कराएगी। मध्य शहर संभाग के कार्यपालन यंत्री योगेश आठनेरे ने इस मंजूरी के लिए कंपनी प्रबंधन और आईड़ीए प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया हैं। बता दें कि इससे 1 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा होगा।
[ad_2]
Source link

