Home मध्यप्रदेश District Panchayat sought information from the Forest Department | जनपद पंचायत ने...

District Panchayat sought information from the Forest Department | जनपद पंचायत ने वन विभाग से मांगी जानकारी: वन समितियों को उपलब्ध कराई राशि के बारे में पूछा, रेंजर बोले- सूचना देने का प्रावधान नहीं – Dindori News

35
0

[ad_1]

करंजिया जनपद पंचायत कार्यालय ने वन परिक्षेत्र अधिकारी से पूर्व करंजिया और पश्चिम गाड़ासरई से वन समितियों को उपलब्ध कराई गई राशि और निर्माण कार्यों की जानकारी मांगने के लिए पत्र भेजा। इस पर रेंजर ने जानकारी देने का ऐसे किसी प्रावधान न होने का हवाला दि

.

क्या है पूरा मामला?

करंजिया जनपद अध्यक्ष चरण सिंह धुर्वे ने जनपद पंचायत सीईओ के माध्यम से 28 जून को पत्र भेजकर वन परिक्षेत्र अधिकारी पूर्व करंजिया और पश्चिम गाड़ासरई से वर्ष 2023-24 और 2024-25 में वन समितियों को उपलब्ध कराई गई राशि और रेगुलर मद की राशि से स्वीकृत निर्माण कार्यों की सूची उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा था। जिसमें 1 जुलाई तक जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की थी।

जनपद अध्यक्ष चरण सिंह का कहना है कि जनपद पंचायत क्षेत्र में वन विभाग के कराए जा रहे निर्माण कार्यों की जानकारी होना हमारा अधिकार है। जिला पंचायत की बैठक में भी वन विभाग तो जानकारी देते ही है।

जानकारी देने का प्रावधान नहीं

जनपद पंचायत करंजिया का पत्र मिलने के बाद पूर्व करंजिया के रेंजर मयंक पांडेय ने 2 जुलाई को डीएफओ कार्यालय को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि जनपद कार्यालय की मांगी गई जानकारी देने का प्रावधान नहीं है। कृपया मार्ग दर्शन करें।

इस मामले डीएफओ साहिल गर्ग का कहना है कि त्रिस्तरीय पंचायत के अपने अधिकार हैं। स्थाई वन समिति की जनपद बैठक बुलाकर एजेंडे में शामिल बिंदुओं की जानकारी ले सकते हैं। अलग से जानकारी देने का प्रावधान नहीं है।

रेंजर मयंक पांडेय

रेंजर मयंक पांडेय

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here