[ad_1]
अवैध रेत खनन मामले में जबलपुर पुलिस-प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सैकड़ों डंपर रेत का स्टॉक जब्त किया है। रेत का स्टॉक अवैध खननकर्ताओं ने जबलपुर-नरसिंहपुर के गांव में रखा गया था। अंदेशा जताया जा रहा है कि नर्मदा नदी से अवैध रुप से रेत को न
.

दरअसल शहपुरा तहसीलदार रविन्द्र पटेल को सूचना मिली की शहपुरा से झांसी घाट के बीच कई स्थानों में अवैध रुप से रेत का स्टॉक कर रखा गया है। यह रेत किसकी हैं, यह जानकारी ना ही गांव के सरपंच को है और ना ही सचिव को। तहसीलदार ने मौके पर जाकर देखा तो रेत के बड़े-बड़े टीले लगे हुए थे, पर आसपास कोई नहीं था। सचूना तुंरत ही तहसीलदार रविन्द्र पटेल ने कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना की दी, जिसके बाद कलेक्टर और एसपी के निर्देश पर तहसीलदार रविन्द्र पटेल और शहपुरा थाना प्रभारी जितेन्द्र पाटकर के नेतृत्व में टीम बनाई गई और मौके पर जाकर अवैध रेत को जब्त किया गया। झांसी घाट से लगे 8 स्थानों पर लगभग 624 हाईवा रेत का स्टॉक होना पाया गया।

तहसीलदार रविन्द्र पटेल का कहना है कि कार्रवाई के दौरान मौके पर कोई भी नहीं मिला है। यह रेत किसकी है, जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम के चलते अवैध रेत का उत्खनन करने वाले अक्सर नर्मदा नदी से लगे झांसी घाट और आसपास के इलाके में सक्रिय होकर रेत का अवैध खनन करते है। बहरहाल 8 स्थानों पर रखी लगभग 624 हाईवा रेत का अवैध स्टॉक को जब्त कर विधिवत कार्यवाही करते हुये सुरक्षार्थ शर्मा एसोसिएट्स के सुपुर्द करते हुए अवैध रेत का उत्खनन कर स्टॉक किसके द्वारा किया गया है, इसके संबंध में पतासाजी की जा रही है। जब्त की गई रेत लाखों रुपए की बताई जा रही है।
[ad_2]
Source link



