[ad_1]

आदिवासी बहुल जिले अलीराजपुर में मनमानी पूर्वक संचालित प्राइवेट स्कूलों पर अलीराजपुर कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर डॉ. बेडेकर की ओर से चार प्राइवेट स्कूलों पर 50 -50 हजार रुपए का जुर्माना ठोका है। इन स्कूलों पर एक ही प्
.
अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ जिले में ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। अभी तक शिकायतों के बाद कोई निराकरण नहीं निकलता था। लेकिन इस बार जिले के कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने प्राइवेट स्कलों को यह संदेश दे दिया है कि उनकी मनमानी नहीं रुकी तो आगे भी बड़ी करवाई की जाएगी। उनके द्वारा उठाए गए कदम से अभिभावकों में खुशी है। जिला मुख्यालय सहित अन्य जनपदों में भी संचालित स्कूलों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है।
इन स्कूलों पर हुई है कार्रवाई
स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ, प्राचार्य डॉन बॉस्को अलीराजपुर, टैलेंट पब्लिक स्कूल अलीराजपुर, मां पार्वती मेमोरियल स्कूल अलीराजपुर
आगे भी जारी रहेगी करवाई
कलेक्टर डॉक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि अन्य किसी स्कूलों से भी इस तरह की शिकायत प्राप्त होती है, तो उन पर भी 2 लाख तक का जुर्माना लगाया जाएगा।
[ad_2]
Source link

