Home मध्यप्रदेश Rain like rain in Ashadh | आषाढ़ में सावन सी झड़ी: ग्वालियर...

Rain like rain in Ashadh | आषाढ़ में सावन सी झड़ी: ग्वालियर में सुबह से झमाझम बारिश, कोटा वाला मोहल्ला में भरा पानी – Gwalior News

15
0

[ad_1]

ग्वालियर में लगातार बारिश जारी है, सुबह तेज बारिश से कोटावाला मोहल्ला में पानी भर गया।

ग्वालियर में शुक्रवार सुबह से शुरू हुई बारिश का सिलसिला दोपहर बाद भी जारी है। ग्वालियर के साथ ही आस-पास के शहरों भिंड, मुरैना में भी बारिश हो रही है। सुबह 7.30 बजे रिमझिम बारिश शुरू हुई जो कुछ ही देर में झमाझम बारिश में बदल गई। ग्वालियर में निचली बस्

.

रात से सुबह तक 11.1 एमएम बारिश हो चुकी थी। अभी तक कुल बारिश 206.1 एमएम हो चुकी है। मौसम विभाग की मानें तो इस समय मध्यप्रदेश में बारिश के लिए स्ट्रांग सिस्टम बना हुआ है, इस कारण ग्वालियर सहित मध्यप्रदेश में कहीं हल्की, कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश हो रही है।

गली में भरे पानी से बाइक निकालता युवक

गली में भरे पानी से बाइक निकालता युवक

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से बारिश हो रही है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से मिल रही नमी के चलते सुबह से बूंदाबांदी शुरू हो गई थी, इसके थोड़ी देर में ही बारिश तेज हो गई। पिछले दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। गुरुवार को दिन में 42 एममए बारिश हुई थी। शुक्रवार को भी यही हाल है और बारिश लगातार जारी है।मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में बने सिस्टम के चलते कल भी ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है। इस दौरान शनिवार को भी बारिश हो सकती है। स्ट्रांग सिस्टम के कारण कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
यह रहा अंचल का हाल
ग्वालियर के साथ ही भिंड, मुरैना और दतिया, शिवपुरी और गुना में भी बारिश से माहौल खुशनुमा हो गया है। ग्वालियर जिले के के बॅार्डर से जुड़े इलाकों भितरवार, बेहट, बेलगढ़ा और मोहना के साथ ही अन्य स्थानों पर बारिश जारी है और संभावना जताई जा रही है कि यह दिनभर होगी। यह तिघरा का कैचमेंट एरिया है जिस कारण तिघरा में तेजी से बारिश का पानी आने से जल स्तर बढ़ता जा रहा है।
अब सामान्य से कम हुआ रात का पारा
रात में हुई बूंदाबांदी के बाद इस जुलाई में पहली बार न्यूनतम तापमान सामान्य से कम हुआ है। अभी तक न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक चल रहा था। शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो कि सामान्य से 0.6 डिग्री कम रहा। गुरुवार को न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री दर्ज किया गया था जो कि सामान्य से 8.1 डिग्री कम रहा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here