Home मध्यप्रदेश Intensive contact campaign conducted for admission of students | विद्यार्थियों के प्रवेश...

Intensive contact campaign conducted for admission of students | विद्यार्थियों के प्रवेश के चलाए गहन संपर्क अभियान: डीईओ ने हायर सेकेंडरी और हाईस्कूल के प्राचार्यों को जारी किए दिशा-निर्देश – Shivpuri News

11
0

[ad_1]

सरकारी हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र के साथ ही प्रवेश प्रक्रिया जारी है। इन स्कूलों में नामांकन को बढ़ावा देने के लिए विभाग ने कार्य योजना भी तैयार की है। जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने इस बारे में 18 बिंदुओं पर जिले के सभी

.

जिसमें इन स्कूलों के कैचमेंट क्षेत्र में आने वाले समस्त स्कूलों के अप्रवेशित छात्रों को शाला में वापस लाने के लिए स्टाफ की ओर से लगातार गहन संपर्क अभियान चलाने और स्कूलों में विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं और शासकीय योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए हैं। जिससे विद्यार्थी सरकारी स्कूलों में प्रवेश के लिए आकर्षित हो। कैचमेंट क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक से संपर्क कर कक्षा 9 में शत प्रतिशत प्रवेश सुनिश्चित किया जाए।

यह भी दिए निर्देश

  1. कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों में हिंदी, अंग्रेजी व गणित विषय की दक्षता में सुधार के लिए ब्रिज कोर्स संचालन संचालनालय के निर्देश अनुसार किया जाए।
  2. 10वीं के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की प्रारंभिक तैयारी एवं शैक्षणिक कैलेण्डर के अनुसार पाठ्यक्रम के समय सीमा में पूर्ण कराकर रिवीजन कराया जाए।
  3. शैक्षणिक कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए प्राचार्य की ओर से सभी स्टाफ को समान संख्या में आवंटित कर छात्र-छात्राओं की जिम्मेदारी सौंपी जाए व समय सारणी अनुसार शिक्षण कार्य सुनिश्चित हो।
  4. विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए साप्ताहिक कार्य योजना तैयार कर पंजीकरण की जाए।
  5. विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था व प्रति दिवस शिक्षक डायरी का संधारण हो।
  6. एसएमसी बैठक के फैसलों का पालन, लैब, पुस्तकालय का संचालन, विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने सहित बाल सभा का साप्ताहिक आयोजन हो।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here