Home मध्यप्रदेश Villagers blocked the road at Jawa intersection | ग्रामीणों ने जवा चौराहे...

Villagers blocked the road at Jawa intersection | ग्रामीणों ने जवा चौराहे में चक्का जाम किया: गंदगी और जलभराव की समस्या को लेकर मुख्य मार्ग पर बैठे – Rewa News

16
0

[ad_1]

रीवा के जवा में ग्रामीणों और व्यापारियों ने गुरुवार को जवा चौराहे पर चक्काजाम कर दिया है। गंदगी और जलभराव की समस्या को लेकर सुबह 10 बजे से वे प्रदर्शन करने बीच सड़क बैठ गए।

.

स्थानीय रहवासी तरुणेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि हमने जवा की गंदगी को लेकर चक्का जाम किया है। एमपीआरडीसी ने यहां रोड तो बना दी है लेकिन पानी के निकास की कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है। डगडैया से लेकर पथौरा तक सड़क की यही स्थिति है। जगह-जगह पर बरसात का पानी भर जाता है। जिस वजह से निकलना भी मुश्किल हो जाता है। इन्ही तमाम समस्याओं को लेकर आज हमने चक्का जाम किया है। जब तक एमपीआरडीसी के अधिकारी यहां आकर कोई ठोस आश्वासन नहीं देते। तब तक हम मानने वाले नहीं हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here