[ad_1]

इंदौर क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को पकड़ा है। आरोपी मनी लाड्रिंग केस में फंसाने की बात करते हुए अरेस्ट करने की धमकी देते थे। आरोपियों पर जयपुर में भी पहले केस दर्ज हो चुका है। सायबर टीम की मदद से आरोपियों को क्राइम ब्रांच पकड़कर इंदौर ले आई। उनसे पूछ
.
अफसरों के मुताबिक आरोपी अरशद की जेल रोड स्थित मोबाइल शॉप थी एवं आरोपी मुस्तफा की खातीवाला टैंक स्थित जहां पर कार्य करते–करते मोबाइल एवं सिमकार्ड के संबंध कई जानकारी प्रात की ओर आरोपी मुस्तफा 12 वी पास एवं अरशद 10 कक्षा पास है, और उक्त आरोपी के इंडस्इड बैक,यस बैक,एयू बैक,कॉसमॉस बैक आदि का उपयोग कर लाखों की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। वह कई लोगो को कॉल करते है। जो आरोपियों की बातों में आ जाता है। वह ऑनलाइन ठगी का शिकार आरोपियों ने कई लोगो से डिजिटल अरेस्ट के नाम पर लाखों की ठगी करना स्वीकार किया है जिसकी जांच की जा रही है, एवं आरोपी अरशद ठेके एवं कमिशन पर बैंक अकाउंट प्राप्त करता था जिसके संबंध में पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने जयपुर की महिला के साथ डिजिटल अरेस्ट के नाम से ठगी करना स्वीकार की है। आरोपियों से 9 लाख रूपए भी मिले है।
[ad_2]
Source link



