Home मध्यप्रदेश The girl had reached Shipra river to commit suicide after visiting Mahakal...

The girl had reached Shipra river to commit suicide after visiting Mahakal | महाकाल दर्शन कर आत्महत्या करने शिप्रा नदी पहुंची थी युवती: जॉब नहीं मिलने से परेशान दिल्ली की रहने वाली लड़की को पुलिस ने मदद कर दिल्ली भेजा – Ujjain News

13
0

[ad_1]

दिल्ली में रहने वाली एक युवती उज्जैन में जॉब इंटरव्यू के लिए उज्जैन पहुंची थी। इंटरव्यू में सक्सेस नहीं होने के चलते युवती शिप्रा नदी में सुसाइड करने पहुंच गई यहाँ शिप्रा नदी पर मौजूद गार्ड ने युवती को बचा लिया। और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बा

.

दिल्ली की एक युवती बार बार जॉब इंटरव्यू में रिजेक्ट होने से नाराज होकर बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद आत्महत्या करने के लिए शिप्रा के तट पर पहुंची। यहां पर गार्ड द्वारा उसके हाव भाव देखकर महाकाल थाना पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद महाकाल थाना पुलिस शिप्रा घाट पर पहुंची और युवती को आत्महत्या करने से रोका। वी केयर फॉर यू के माध्यम से युवती की काउंसलिंग करवाई गई। इस दौरान युवती ने अपने साथ बीती सारी घटनाएं बताइए इसके बाद भी करे फॉर यू ने युवती को समझाकर वापस अपने घर भिजवाया।

युवती के पास दिल्ली का टिकट नहीं होने केयर फॉर यू की टीम ने टिकट भी दिलवाया महाकाल थाने के एसआई चंद्रभान सिंह चौहान अपनी गाड़ी में बैठकर रेलवे स्टेशन तक पहुंचे। उसे दिल्ली के लिए ट्रैन मे बिठाकर रवाना किया। महाकाल थाने के सीएसपी ओम प्रकाश मीणा ने बताया कि जॉब इंटरव्यू के लिए आई युवती आत्महत्या करने के लिए पहुंची थी लेकिन उसे बचा लिया गया है। दिल्ली से महाकाल दर्शन करने के बाद शिप्रा नदी पर पहुंची थी उसे समझाकर वापस अपने घर भिजवाया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here