Home मध्यप्रदेश Seed balls were planted at Mohdi Waterfall and cooperation was sought in...

Seed balls were planted at Mohdi Waterfall and cooperation was sought in this endeavour | गिरनार फाउंडेशन का अभियान: मोहदी वाटरफॉल में लगाए सीड बॉल, इस प्रयास में सहयोग का किया आग्रह – Indore News

32
0

[ad_1]

गिरनार फाउंडेशन के सदस्यों ने मोहदी वाटरफॉल के आस-पास के वन क्षेत्रों को घना और हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से एक सीड बॉल अभियान चलाया। इस अभियान के तहत हजारों सीड बॉल यहां-वहां लगाए गए, जो बारिश के मौसम में फूटेंगे और इनमें से नए पौधे उग आएंगे।

.

संस्था के 10 से अधिक वॉलंटियर्स ने मिलकर पूरे क्षेत्र में 5000 से अधिक सीड बॉल लगाए है। इन सीड बॉल्स में करंज, इमली, शीशम, अमलताश, नीम, कचनार और गुलमोहर जैसे पौधों के बीज शामिल है। ये प्रयास वन क्षेत्रों को फिर से हरा-भरा बनाने और जैव विविधता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

सीड बॉल्स अभियान के दौरान वन क्षेत्र में सीड बाल लगाते हुए चेतन मावर।

सीड बॉल्स अभियान के दौरान वन क्षेत्र में सीड बाल लगाते हुए चेतन मावर।

गिरनार फाउंडेशन के अध्यक्ष चेतन मावर ने बताया कि जुलाई माह के दौरान वे जिले के अन्य वन क्षेत्रों में भी इसी प्रकार के सीड बॉल लगाने की गतिविधियां जारी रखेंगे। उनका लक्ष्य अधिक से अधिक क्षेत्रों को हरा-भरा बनाना और घने वनों का निर्माण करना है। संस्था का मानना है कि यह पहल पर्यावरण संरक्षण और वन्य जीवन के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अभियान की सफलता से प्रेरित होकर, अन्य संस्थाएं और स्थानीय लोग भी इसमें शामिल होने के लिए उत्साहित हैं, जिससे यह पहल और भी व्यापक और प्रभावशाली बन सके। चेतन मावर ने सभी से आग्रह किया कि वे इस प्रयास में सहयोग करें और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में योगदान दें।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here