Home मध्यप्रदेश Police department will auction 101 confiscated vehicles in Shajapur and 70 confiscated...

Police department will auction 101 confiscated vehicles in Shajapur and 70 confiscated vehicles in Maksi, auction on July 9 | शाजापुर में 101 और मक्सी में 70 वाहन राजसात: पुलिस विभाग 9 जुलाई को करेगा नीलामी – shajapur (MP) News

38
0

[ad_1]

शाजापुर जिले में 9 जुलाई को पुलिस विभाग द्वारा राजसात वाहनों की नीलामी की जाएगी। कोतवाली पर 101 और मक्सी थाने पर 70 राजसात वाहनों की नीलामी होगी।

.

शाजापुर तहसीलदार मधु नायक और अतिरिक्त तहसीलदार टप्पा मक्सी जितेन्द्र चौरसिया ने बताया कि राजसात वाहनों के खरीदने के लिए इच्छुक बोलीदार 8 जुलाई को दोपहर 1 बजे तक धरोहर की राशि 1 हजार तहसीलदार न्यायालय शाजापुर और मक्सी में जमा कर सकते हैं। निर्धारित समय के बाद धरोहर की राशि नहीं ली जाएगी। नीलामी की कार्रवाई 9 जुलाई को 11 बजे से की जाएगी।

राजसात वाहनों की नीलामी के लिए निर्धारित न्यूनतम बोली से प्रारम्भ की जाएगी और सर्वोच्च बोली दार को स्वीकृत बोली अनुसार धरोहर राशि के बाद बकाया राशि देने पर कोर्ट के समक्ष वाहन सौंपा जाएगा। स्वीकृत बोली अनुसार बोलीदार द्वारा राशि जमा नहीं कराए जाने की दशा में जमा की गई धरोहर राशि राजसात की जाएगी। इसके बाद नीलामी के लिए विज्ञप्ति का प्रकाशन किया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here