Home मध्यप्रदेश FIR in case of cheating LIC officer of Rs 1.68 crore |...

FIR in case of cheating LIC officer of Rs 1.68 crore | एलआईसी अधिकारी से 1.68करोड़ ठगी मामले में FIR: व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन और मेंबर पर बने आरोपी, 30लोगों के ट्रेडिंग में लगाएं थे रुपए – narmadapuram (hoshangabad) News

36
0

[ad_1]

नर्मदापुरम शहर में एक एलआईसी ऑफिसर के साथ 1 करोड़ 68 लाख रुपए की ऑनलाइन साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। देहात थाना पुलिस ने रात 10बजे व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन और एक मेंबर को धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत आरोपी बनाया है। आरोपियों न

.

“444ff वेल्थ शेयरिंग सोसायटी” एडमिन और मोबाइल नंबर 9002474403 के यूजर

श्रुति और कुणाल सराफ के खिलाफ केस दर्ज किया।

एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि एलआईसी ऑफिसर वाॅट्स एप ग्रुप पर जुड़कर लोगों के रुपए इंवेस्टमेंट करते थे। ग्रुप पर जुड़े लाेगाें ने एलआईसी ऑफिसर को थ्रू इंवेस्टमेंट करने का कहकर, अच्छा रिटर्न दिलाने का दावा किया था। इसके बाद उन्हें ग्रुप पर एक लिंक दी गई। इससे एक एप डाउन लाेड करवाया गया।

यह एप गूगल प्ले स्टाेर्स पर नहीं है। इसे उन्हाेंने डाउनलाेड़ किया और इस पर 30 लोगों का 1 कराेड़ 68लाख 78हजार रुपए इंवेस्ट कर दिया। जब इस इंवेस्टमेंट का रिटर्न नहीं मिला और ग्रुप पर काेई रिस्पांस नहीं मिला ताे उन्हाेंने 3जुलाई काे एसपी से मिलकर शिकायत की थी। बाद देहात थाने में पहुंचे थे। देहात थाना टीआई प्रवीण चाैहान ने बताया जांच के बाद व्हाट्सएप ग्रुप दो व्यक्तियों खिलाफ केस दर्ज किया है। जिसमें एक युवती व दूसरे युवक है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here