[ad_1]
यह है आज का मानसून बुलेटिन। इसमें आपको रोजाना मिलेगी अपने शहर, राज्य और देश में हुई बारिश की पूरी जानकारी। अगले 24 घंटों में कहां-कितनी बारिश होगी, यह भी बताएंगे। बांधों का वाटर लेवल कितना है, यह भी आपको मिलेगा।
.
पिछले 24 घंटे में भोपाल, धार, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, पचमढ़ी, रतलाम, शिवपुरी, उज्जैन, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, सागर, सतना और बालाघाट जिले के मलाजखंड में भी बारिश हुई। शिवपुरी, शाजापुर, रायसेन, हरदा, बैतूल, दमोह, सागर, श्योपुरकलां, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, कटनी समेत कई जिलों में मौसम बदला रहा। अगले 24 घंटे में भी भोपाल समेत कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा।

भोपाल में बुधवार को दिनभर बारिश का दौर जारी रहा।
अब तक प्रदेश में 5.5 इंच बारिश
मध्यप्रदेश में बारिश की तस्वीर पर नजर दौड़ाएं तो अब तक एवरेज 5.5 इंच बारिश हो चुकी है जबकि 5.8 इंच बरसात होनी थी। ऐसे में अभी भी 0.3 इंच पानी कम गिरा है।
ओवर ऑल स्थिति देखें तो औसत 5% बारिश कम हुई है। राज्य के पूर्वी हिस्से में 15% कम बारिश हुई है जबकि पश्चिमी हिस्से के जिलों में 5% पानी अधिक गिरा है। भोपाल में 63% ज्यादा बारिश हो चुकी है जबकि रीवा में सबसे कम 46 प्रतिशत बारिश हुई है।


प्रदेश के 5 बड़े शहरों में मौसम का हाल
- भोपाल : कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को आंकड़ा 10 इंच तक पहुंच सकता है। अब तक 9.73 इंच बारिश हो चुकी है, जो कुल बारिश की 26% है।
- इंदौर : एवरेज 7.33 इंच पानी गिर चुका है, जो कुल बारिश का 21% है। आने वाले दिनों में यहां तेज बारिश का दौर रहेगा। इसके चलते आंकड़ा लगातार बढ़ेगा।
- ग्वालियर : 5.23 इंच पानी गिर चुका है, जो अब तक होने वाली बारिश से 18 प्रतिशत अधिक है। गुरुवार को गरज-चमक, आंधी और बारिश का दौर जारी रहेगा।
- जबलपुर : सामान्य से 11% कम बारिश हुई है। अब तक 7.3 इंच पानी गिरना चाहिए था लेकिन 6.5 इंच बारिश हुई है। अगले 24 घंटे और आने वाले दिनों में जबलपुर में बारिश का अलर्ट है।
- उज्जैन : 12 प्रतिशत कम बारिश हुई है। अब तक साढ़े 5 इंच पानी गिरना चाहिए जबकि 4.8 इंच बारिश हो चुकी है। आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना है।












[ad_2]
Source link

