Home मध्यप्रदेश Sermons by Mahamandaleshwar Akhileshwar Anand Giriji from Thursday at Geeta Bhavan |...

Sermons by Mahamandaleshwar Akhileshwar Anand Giriji from Thursday at Geeta Bhavan | महामंडलेश्वर अखिलेश्वर आनंद गिरिजी के प्रवचन गुरुवार से गीताभवन में: मानव जीवन का अमर पाथेय गीता विषय पर करेंगे संबोधित – Indore News

14
0

[ad_1]

समन्वय परिवार, प्रभु प्रेमी संघ एवं गो माता सेवा संकल्प समिति के तत्वावधान में निवृत्तमान जगद्गुरु शंकराचार्य एवं भारत माता मंदिर हरिद्वार के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि महाराज की 5वीं पुण्यतिथि पर 4 से 6 जुलाई तक गीता भवन इंदौर के स

.

गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष राम ऐरन, सचिव रामविलास राठी एवं समन्वय परिवार के महासचिव सीए भरत सारडा ने बताया कि “मानव जीवन का अमर पाथेय गीता” विषय पर स्वामी अखिलेश्वर आनंद गिरि का व्याख्यान होगा। वे तीन दिनों तक गीता भवन में ही निवास करेंगे। समन्वय परिवार के संरक्षक निवृत्तमान न्यायमूर्ति आई.एस. श्रीवास्तव, अध्यक्ष रणछोड़ प्रसाद गनेड़ीवाल, उपाध्यक्ष अनिल भंडारी एवं राम अवतार जाजू तथा प्रभु प्रेमी संघ के अध्यक्ष सुशील बेरीवाल, सचिव ब्रजेश शर्मा और गो माता सेवा संकल्प समिति के सुरेश राठी एवं मुरली मानधन्या ने शहर के धर्मप्रेमी नागरिकों से इस दिव्य आयोजन में भागीदार बनकर पुण्य लाभ उठाने का आग्रह किया है। कार्यक्रम आम एवं प्रबुद्ध श्रोताओं के लिए खुला है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here