[ad_1]
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 5 जुलाई को जिले की लिधौरा तहसील के छिपरी गांव से लाडली बहना योजना की राशि जारी करेंगे। सीएम के अवर सचिव चंद्रशेखर वालिंबे ने बुधवार को इस संबंध में संभागीय कमिश्नर और टीकमगढ़ कलेक्टर को पत्र जारी किया है। कार्
.
अवर सचिव ने पत्र में कहा है कि 5 जुलाई को टीकमगढ़ के ग्राम छिपरी से “लाड़ली बहना योजना की माह जुलाई की राशि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत वर्ष 2024-25 की पहली किश्त और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के एलपीजी गैस कनेक्शन धारी उपभोक्ताओं के लिए मुख्यमंत्री सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि जारी करेंगे।
इसके अलावा गैर पीएम उज्जवला योजना श्रेणी में लाड़ली बहना के हितग्राहियों को माह मार्च के लिए गैस रिफिल अनुदान राशि दी जाएगी। जिसका प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से किया जाना है। कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से समस्त कमिश्नर, कलेक्टर और हितग्राही शामिल होंगे।
उन्होंने कार्यक्रम को लेकर आवश्यक जानकारी, मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम तय कर 4 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक मुख्यमंत्री कार्यालय भेजने के निर्देश दिए हैं। अवर सचिव के निर्देश पर आज सागर कमिश्नर ने छिपरी गांव पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया है। प्रोग्राम तय करने के बाद कल तक रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को सौंपेंगे।

[ad_2]
Source link

