[ad_1]

पर्यावरण के प्रति जागरूकता को लेकर 3 जुलाई को इंटरनेशनल प्लास्टिक बैग फ्री डे मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक बैग इस्तेमाल नहीं करने के लिए जागरूक करना है। इसी क्रम में दतिया में लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल में समाजसेवी राजू त
.
जागरूकता कार्यक्रम में दतिया एडिशनल एसपी सुनील कुमार शिवहरे ने विद्यार्थियों को बताया कि प्लास्टिक बैग को नष्ट होने में काफी समय लगता है। मिट्टी में प्लास्टिक की मात्रा की अधिकता से मिट्टी की पानी सूखने की क्षमता प्रभावित होती है। प्लास्टिक में उपयोग होने वाला रसायन मानव शरीर के लिए हानिकारक है। वहीं स्कूल में विद्यार्थियों को प्लास्टिक बैग के स्थान पर कपड़े के बैग का प्रयोग करने की सलाह दी गई।
नगरपालिका के स्वच्छता प्रभारी अनुपम पाठक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सबको आगे आने की जरूरत है।
प्लास्टिक पर्यावरण के लिए हानिकारक है। शिक्षा के साथ विद्यार्थियों को अन्य गतिविधियों की जानकारी दी जाती है। ताकि विद्यार्थी हर मंच पर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा सकें। उन्होंने विद्यार्थियों को जागरुक करते हुए चेन बनाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, सिंगल यूज प्लास्टिक बैग इस्तेमाल नहीं करने की सलाह अपने पेरेंट्स को भी देना है और उन्हें प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताना है।
विद्यार्थियों को दिए कपड़े की थैले
कार्यक्रम समापन के दौरान समाजसेवी राजू त्यागी के द्वारा विद्यार्थियों को कपड़े से सिले हुए, थैले दिए और उन्हें इसी प्रकार के थैले के उपयोग के बारे में बताया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहा।
[ad_2]
Source link



