[ad_1]
भोपाल में लगातार 13वें दिन बुधवार को भी तेज बारिश हो रही है। एमपी नगर, अवधपुरी, अयोध्या बायपास, करोंद, बैरसिया समेत कई इलाकों में पानी गिर रहा है। इससे कई कॉलोनियों में पानी भर गया। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल में
.
राजधानी में 21 जून से ही बारिश हो रही है, जो बुधवार को भी जारी है। दोपहर बाद तेज बारिश होने लगी। मौसम विभाग ने रात तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है।

फंदा स्थित मानसरोवर कॉलोनी में बारिश का पानी भर गया। इससे रहवासियों के सामने दिक्कतें खड़ी हो गई हैं।
अगले 4 दिन बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 4 दिन यानी, 4, 5, 6 और 7 जुलाई को भी तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इससे दिन का तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक पहुंच सकता है।
भोपाल में 41 इंच बारिश का रिकॉर्ड
भोपाल में जुलाई में खूब बारिश होती है। यहां एक ही महीने में 1031.4 मिमी यानी 41 इंच के करीब बारिश होने का रिकॉर्ड है। यह साल 1986 को हुई थी। 22 जुलाई 1973 को एक ही दिन में 11 इंच बारिश हुई थी, जो अब तक का रिकॉर्ड है। इस बार 23 जून को मानसून ने आमद दी। अब तक सामान्य से 63% ज्यादा बारिश हो चुकी है। महीने की एवरेज बारिश 367.7 मिमी यानी 14.4 इंच है। बारिश के चलते दिन का तापमान 30 और रात में पारा 25 डिग्री सेल्सियस से कम रहता है। इस बार जुलाई के तीसरे दिन, बुधवार को भी बारिश का दौर चल रहा है।
इस बार 106% बारिश का अनुमान
भोपाल में इस बार सामान्य से 106% बारिश होने का अनुमान है। पिछली बार 18% कम यानी, 82% (30.9 इंच) बारिश हुई थी, जबकि भोपाल की सामान्य बारिश 37.6 इंच है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अबकी बार भले ही मानसून 3 दिन की देरी से पहुंचा, लेकिन अच्छा बरसेगा।
[ad_2]
Source link

