[ad_1]
बरौदा सागर गांव निवासी ठगी के सरगना हीरेंद्र सिंह पर पुलिस-प्रशासन कार्रवाई से डर रहा है क्योंकि हीरेंद्र सिंह पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह का रिश्तेदार है। पूर्व सांसद सिंह स्पष्ट कह चुके हैं कि पुलिस-प्रशासन निष्पक्ष रूप से जांच कर मामले में जो दोषी
.
राजस्थान के दोसा निवासी त्रिलोकचंद्र सेन ने जमीन फर्जीवाड़े मामले में पुलिस अधीक्षक से 23 मई को लिखित शिकायत की। इसमें धोखाधड़ी करने वाले सभी लोगों व अधिकारियों के नाम बताए गए। शिकायत में कहा गया कि मैंने ढाना के आगे दुधौनिया गांव में पटवारी हल्का नंबर-111, सर्किल परसोरिया, खसरा नंबर 96 (S) में 2.5 एकड़ जमीन बरौदा सागर निवासी हीरेंद्र सिंह से खरीदी थी। जिसकी रजिस्ट्री 16 फरवरी को कराई और नामांतरण भी हो गया लेकिन जब मौके पर गए तो हमारी जमीन नहीं मिली। जानकारी लेने पर मुझे मालूम पड़ा कि धोखाधड़ी कर फर्जी जमीन की रजिस्ट्री करा दी गई। इसके बाद वे नायब तहसीलदार व पटवारी दोनों से मिले लेकिन दोनों ने जानकारी देने से मना कर दिया। जिस जमीन की रजिस्ट्री कराई गई वन अधिकारियों ने उसे वन विभाग की बताया।
इसके बाद वे तहसीलदार, रजिस्ट्रार, पटवारी, आरआई से बार-बार मिले लेकिन धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। फिर एसपी से शिकायत कर मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। सुरखी थाना प्रभारी विनोद विनायक करकरे का कहना है कि मैं मामले को दिखवा लेता हूं।
ठगी के शिकार हैं तो भास्कर को बताएं
जमीन के मामले में यदि इस गिरोह के द्वारा आपके साथ भी इस तरह की ठगी की गई है। तो आप सिविल लाइन स्थित भास्कर कार्यालय आकर लिखित में बता सकते हैं। भास्कर आपके प्रकरण को उठाएगा और न्याय दिलाने में सहयोग करेगा।
[ad_2]
Source link

