Home मध्यप्रदेश Congress councillors played the flute in front of the buffalo | कांग्रेस...

Congress councillors played the flute in front of the buffalo | कांग्रेस पार्षदों ने भैंस के आगे बीन बजाई: वार्डों में काम नहीं होने का लगाया आरोप, बोले- सड़क, बिजली, पानी, किसी भी मुद्दे पर सुनवाई नहीं – Dewas News

37
0

[ad_1]

नगर निगम और महापौर की सुस्त कार्यशैली से कई वार्ड के लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। यह आरोप बुधवार को कांग्रेस पार्षदों ने लगाए और निगम परिसर में भैंस के आगे बीन बजाई।

.

कांग्रेस पार्षद प्रतिनिधि राहुल पवार ने बताया कि शहर में कचरा गाड़ी नहीं आ रही, वार्डों में नालों की सफ़ाई नहीं हो रही है, जिससे जल जमाव हो रहा है। वार्डों में अंधेरा छाया हुआ, नल समय पर नहीं आ रहे हैं। बगीचों के हाल ख़राब हैं। सड़कों पर कीचड़ जल जमाव हो रहा… ऐसी अनेकों समस्याएं हैं, बावजूद इसके निगम प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

पंवार का कहना है कि कई बार शिकायती आवेदन दे चुके हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है। मामले में नगर निगम महापौर को संज्ञान लेना चाहिए। जिम्मेदारों को जगाने के लिए हम सब निगम परिसर में एकत्रित हुए और भैंस के आगे बीन बजाई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here