[ad_1]

ऑटो चालक दीपक शिवहरे जिसके साथ पुलिस ने मारपीट की।
ग्वालियर में भिंड के व्यापारी की गाड़ी से गहने चोरी के मामले में पुलिस द्वारा संदेही ऑटो रिक्शा चालक को थर्ड डिग्री टाॅर्चर करने का मामला सामने आया था। अब एक शख्स ने पीड़ित की बहन को फोन कर इशारों में धमकाया है। जिसका ऑडियो वायरल हो रहा है। इस ऑडि
.
धमकाने वाला व्यक्ति बार-बार पीड़ित से बात करवाने के लिए कहता रहा
वह व्यक्ति महिला को धमकाते हुए बोला कि तुम समझ नहीं रही हो, यह मामला ऐसे निपटेगा नहीं। पुलिस फिर अपने हिसाब से काम करेगी। उसने आगे यह भी कहा कि मैं सिर्फ इस वजह से उसे बचाना चाह रहा हूं कि कल को यह न हो कि तुमने मेरी मदद नहीं की। इसके बाद काॅल करने वाला व्यक्ति बार-बार दीपक से मिलने और बात करवाने की जिद करता रहा लेकिन महिला अपने घर में शादी होने का हवाला देकर असमर्थता जताती रही।
परिचित बोला पुलिस से राजीनामा कर ले नहीं तो झूठे केस में फंसा देगी
फोन पर पीड़ित दीपक शिवहरे की बहन से बात करने वाला व्यक्ति यह कह रहा था कि कुछ साल पहले पुलिस ने उसके ऊपर भी 17 से 18 झूठे केस लगा दिए थे। पुलिस एक गुंडा है, लोग उनका कुछ भी नही बिगाड़ सकते हैं। मैं भी आखिरकार पुलिस से राजीनामा कर लिया था और मैं चाहता हूं कि दीपक भी पुलिस से राजीनामा कर ले। पुलिस से दुश्मनी लेने से उसे कुछ भी नहीं मिलेगा। मैं पड़ाव थाना प्रभारी और क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी से उससे माफी मंगवा दूंगा और उसका जो भी खर्चा हुआ है वह भी उसे दिलवा दूंगा। अगर वह पुलिस से राजीनामा नहीं करेगा तो पुलिस उसे झूठे केस में फंसा देगी जिससे उसे मजबूर होकर पुलिस से राजीनामा करना ही पड़ेगा। अप्रत्यक्ष रूप से धमकाते हुए उस व्यक्ति ने फोन रख दिया था। बता दें कि इस ऑडियो के वायरल होने के बाद अभी पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।
पीड़ित बोला अब मैं क्या करू
वहीं पीड़ित ऑटो चालक दीपक ने इस मामले में अपना एक वीडियो जारी करते हुए बताया है कि वह लाला शिवहरे के मोती होटल पर काम करता था। पुलिस ने मुझे बीते दिनों गहने चोरी के शक में पकड़ा था और मेरे साथ बेरहमी से मारपीट की थी। जिसके लिए मैंने पुलिस के ऊपर कोर्ट में कैसे किया है। जिसके बाद लाला शिवहरे मुझ पर पुलिस से राजीनामा करने के लिए दबाब बना रहा है। वह कह रहा है कि तुम पुलिस का क्या कर लोगे पुलिस तुम पर झूठे 8-10 केस और लगा देगी। उसका कहना है कि आज तुम्हारा बहुत अच्छा है कल सुबह खराब होगा। तुम मेरे पास आ जाओ मैं राजीनामा करवा दूंगा। और तुम्हारा जो खर्चा हुआ है पूरा दिलवा दूंगा। साथ ही कह रहा है कि पड़ाव थाना प्रभारी इला टंडन व क्राइम ब्रांच प्रभारी मेरा दोस्त है दुकान पर आ जाओ बैठकर बात कर लेंगे।
[ad_2]
Source link

