[ad_1]

आज बुधवार को बजट पेश होगा। इसमें अशोकनगर शहर के लिए रिंग रोड की सौगात मिलने की उम्मीद है। जिससे पूरा शहर विकसित हो जाएगा। 37 किलोमीटर लंबे रिंग रोड के लिए विधायक हरी बाबू राय ने मांग रखी है। यह रिंग रोड शहर की सभी सड़कों से कनेक्ट होगा, जिसकी वजह से
.
विधायक हरीबाबू राय ने बताया की मैंने विधानसभा में कई कार्यों के प्रश्न लगाए हैं जिसमें रुके पड़े केन्द्रीय विद्यालय को बनवाना, टोरिया को अतिक्रमण मुक्त कराना, कई जगहों पर विद्युत फीडर की मांग सहित कुछ छोटी सड़कों की भी मांग की है। विधायक ने बताया की रिंगरोड मिलना जिले के लिए सबसे बड़ी सौगात है।
[ad_2]
Source link



