Home मध्यप्रदेश There is such a fear of not knowing the new sections |...

There is such a fear of not knowing the new sections | नई धाराओं की जानकारी न होने का ऐसा डर: मुरैना पुलिस के 21 थानों में पहले दिन एक भी  मामला नहीं किया गया दर्ज – Morena News

35
0

[ad_1]

भारतीय न्याय प्रणाली की बदली हुई नई धाराओं की जानकारी मुरैना पुलिस को नहीं है। इसका ताजा उदाहरण सामने आया है। जानकारी न होने के कारण मुरैना पुलिस के 21 थानों में बीते दिन 1 जुलाई को एक भी अपराधिक मामला दर्ज नहीं किया गया।

.

बता दें, कि मुरैना जिले में कुल 28 पुलिस थाने हैं। जिनमें यातायात व अजाक्स थाने को अलग कर दिया जाए तो शेष 26 पुलिस थानों में हर दिन एक-दो अपराध दर्ज होते रहते हैं। अधिकांशत: आधे या उससे अधिक थानों में अपराधों की कायमी दर्ज होती रहती है, लेकिन बीते दिन एक जुलाई को जब पूरे देश के पुलिस थानों में बदली नई न्यायालयीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किए गए वहीं मुरैना पुलिस के केवल पांच थानों में कुल 6 मामले दर्ज किए गए तथा शेष 21 थाने पूरी तरह से निरंक रहे, उनमें एक भी अपराधिक मामला दर्ज नहीं किया गया।

इन थानों में दर्ज किए गए मामला

पहले दिन 1 जुलाई को जिले के कुल पांच थानों में मामले दर्ज किए गए। जिनमें कैलारस पुलिस थाना, नूराबाद पुलिस थाना, चिन्नौनी पुलिस थाना, सुमावली तथा सिविल लाइन पुलिस थाना। इनमें सिविल लाईन थानें में केवल दो अपराधिक प्रकरण तथा शेष उपरोक्त चारों थानों में एक-एक अपराधिक प्रकरण मामूली धाराओं में दर्ज किए गए।

इन पुलिस थानों में एक भी मामला नहीं किया गया दर्ज

1-कोतवाली थाना

2-स्टेशन रोड थाना,

3-सरायछोला पुलिस थाना

4-अंबाह पुलिस थाना

5-पोरसा पुलिस थाना

6-महुआ पुलिस थाना

7-बामौर पुलिस थाना

8-रिठौरा पुलिस थाना

9-जौरा पुलिस थाना

10-देवगढ़ पुलिस थाना

11-बागचीनी पुलिस थाना

12-पहाड़गढ़ पुलिस थाना

13-निरार पुलिस थाना

14-सबलगढ़ पुलिस थाना

15-रामपुर पुलिस थाना

16-टेंटरा पुलिस थाना

17-महिला पुलिस थाना

18-दिमनी पुलिस थाना

19-सिंहौनियां पुलिस थाना

20-माता बसैया पुलिस थाना

21-नगरा पुलिस थाना

मुरैना पुलिस की 1 जुलाई की दैनिक कायमी का विवरण

मुरैना पुलिस की 1 जुलाई की दैनिक कायमी का विवरण

डॉ. अरविंद ठाकुर ASP

डॉ. अरविंद ठाकुर ASP

अधिकारियों का जवाब

महीनें में दसियों दिन ऐसा होता है कि कई थानों में अपराध पंजीबद्ध नहीं होते हैं, इसलिए मैं कहूंगा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है।

डॉ. अरविंद सिंह ठाकुर, ASP, मुरैना

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here