[ad_1]
रोटरी के नवीन वर्ष 2024-25 की शृंखला में सोमवार को रोटरी क्लब ऑफ इंदौर मेघदूत के अध्यक्ष और सचिव बोर्ड का गठन हुआ जिसमें शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में रोटेरियन क्लब अध्यक्ष मनीष शर्मा और सचिव सौरभ मूंदड़ा ने अपने नई टीम
.

शपथ विधि समारोह में डॉक्टरों का किया सम्मान।
कार्यक्रम में अध्यक्ष मनीष शर्मा ने अपने उद्बोधन में इस कार्यकाल के दौरान शहर में कई सामाजिक परियोजनाओं को शुरू करने की घोषणा की। यह शपथ ग्रहण कार्यक्रम रोटरी डिस्ट्रीक्ट 3040 के मंडलाध्यक्ष अनीश मलिक, सहायक मंडलाध्यक्ष रजनीश जायसवाल, पब्लिक इमेज चेयरमैन घनश्याम सिंह, क्लब चार्टर अध्यक्ष आर के मेहता एवं इंदौर व विभिन्न शहरों से आए हुए अतिथियों की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम के दौरान रोटरी मेघदूत के द्वारा रोटरी वर्ष 2023-24 में संपादित सामाजिक कार्यों का विस्तृत विवरण क्लब की सचिव रचना शुक्ला ने प्रस्तुत किया। गौरतलब है कि रोटरी मेघदूत के सदस्यों के द्वारा बड़े पैमाने पर गरीबों की भलाई के लिए सामाजिक प्रोजेक्ट किए जाते हैं, जिसमें इंदौर कैंसर हॉस्पिटल में कैंसर पीड़ितों की मुफ्त जांच के लिए कई अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई हैं।

शपथ ग्रहण करते हुए पदाधिकारी।
कार्यक्रम का संचालन रुबी मल्होत्रा व सरिता अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंकेश गोयल थे। नवीन वर्ष के उपलक्ष्य में पौधारोपण भी किया गया। डॉक्टर दिवस के अवसर पर न्यूरोसर्जन डॉ. रजनीश कचारा एवं गैस्ट्रो रोग विशेषज्ञ डॉ. हरिप्रसाद यादव एवं चार्टड अकाउंटेंट दिवस पर इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए नवीन खंडेलवाल, सीए अनुराग जोशी का सम्मान रोटरी डिस्ट्रिक्ट के आगामी मंडलाध्यक्ष सुशील मल्होत्रा, सहायक मंडलाध्यक्ष रजनीश जायसवाल, रोटरी मेघदूत क्लब के अध्यक्ष मनीष शर्मा, सचिव सौरभ मूंदड़ा, डायरेक्टर बबली जायसवाल द्वारा किया गया। इस नवीन वर्ष के उपलक्ष्य में बल्ड डोनेशन कैंप भी लगाया गया। क्लब के सदस्यों के सहयोग से कुष्ठ रोगी आश्रम में अनाज और खाद्य सामग्री का दान किया गया। कार्यक्रम के दौरान दो स्कुली स्टूडेंट्स जरूरतमंद की वार्षिक फीस भी दी गई। इस दौरान 6 जुलाई को क्लब अध्यक्ष द्वारा 502 गरीब बच्चों और जरूरतमंद बच्चों को स्कूल बैग देने की घोषणा की।

समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए रोटरी के पदाधिकारी और अन्य सदस्य।

कार्यक्रम में शामिल हुए घनश्याम सिंह।

कार्यक्रम में सीए का भी किया सम्मान।
[ad_2]
Source link

