Home मध्यप्रदेश Opposition to Rahul Gandhi’s statement | राहुल गांधी के बयान का विरोध:...

Opposition to Rahul Gandhi’s statement | राहुल गांधी के बयान का विरोध: हिंदू संगठनों और बीजेपी कार्यकर्ताओ ने पुतला फूंका – Betul News

11
0

[ad_1]

राहुल गांधी के कल लोकसभा में दिए गए बयान के बाद हिंदू संगठन आग बबूला है। आज इसी का विरोध करते हुए बजरंग दल कार्यकर्ता और भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बैतूल में राहुल गांधी का पुतला फूंका। यहां कोठी बाजार इलाके में लल्ली चौक पर पुतला लेकर पहुंचे। बीजेवा

.

उन्होंने राहुल को हिंदू विरोधी बताया है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष भास्कर मगरदे ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में न केवल हिंदुओं का घोर अपमान किया। हिंदुओं को हिंसक, नफरती और झूठा बताया। सभी मामलों पर झूठ और केवल झूठ बोला।

हिंदुओं और सनातन को अपमानित करने तथा सदन में झूठी बयानबाजी करने के लिए राहुल गांधी को देश की जनता से तत्काल माफी मांगनी चाहिए। इस दौरान प्रमुख रूप से गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, राकेश रक्कू शर्मा, राहूल लुहाडिया ,भाजयुमो जिला महामंत्री अंशुल राजपूत, आशीष साहू, मनीष मिसर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे ,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रवीण वराठ, मौजूद थे।

इधर, बजरंग दल ने भी शिवाजी चौक पर राहुल के बयान का विरोध करते हुए उनका पुतला फूंका। यहां भी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को लेकर नारेबाजी की।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here