[ad_1]

काकुनपुरा पहाड़ी काटने का काम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर जिले के हरपालपुर थाना अंतर्गत नौ किलोमीटर के बाइपास का निर्माण कार्य बहुत ही कछुआ गति से चल रहा है। गौरतलब हो, ग्राम काकुनपुरा में जो पहाड़ी काटने का काम चल रहा है, वहां जो मजदूर काम कर रहे हैं, उनकी कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं और मौत के घाट में काम करते नजर आ रहे हैं।
आए दिन वहां पर दानामेंट लगाकर पहाड़ी में विस्फोट किया जाता है और मजदूर किस तरह काम कर रहे हैं, यह वीडीओ में स्पष्ट देखा जा सकता है। अगर इस ओर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है और पहाड़ी की जो गिट्टी काटी जा रही है, वह भी रोड पर डाली जा रही है। इसकी जांच में रोड में डाला जा रहा घटिया सामग्री का बड़ा खुलासा होगा और पेटी कॉन्ट्रैक्टर द्वारा पहाड़ी से काटी जा रही मुरम गिट्टी उत्तर प्रदेश में बेची जा रही है। रात के अंधेरे में कई जगह तो शासकीय भूमि का भी अवैध उत्खनन हो रहा है, जिससे प्रशासन को लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा है।
इस सड़क में जो वाहन डंपर लगे हैं, उनकी भी जांच की जाए। जनचर्चा है कि कुछ ऐसे वाहन भी लगे हैं, जिनके कागजात भी नहीं हैं। इस पूरे मामले की शिकायत जिला कलेक्टर से हुई है तो उन्होंने कहा जल्द ही हम टीम बनाकर जांच करवाएंगे।
[ad_2]
Source link



