Home मध्यप्रदेश Bhopal city government’s budget today | भोपाल ‘शहर सरकार’ का बजट आज:...

Bhopal city government’s budget today | भोपाल ‘शहर सरकार’ का बजट आज: प्रॉपर्टी-जल कर नहीं बढ़ेगा; 2200 करोड़ रुपए का होगा बजट – Bhopal News

38
0

[ad_1]

नगर निगम की महापौर मालती राय बजट पेश करेंगी। फोटो पिछले बजट का।

भोपाल ‘शहर सरकार’ का बजट आज, मंगलवार को पेश होगा। अबकी बार भी प्रॉपर्टी, पानी या मनोरंजन टैक्स नहीं बढ़ेगा। MIC सदस्य और विपक्ष की आपत्ति के बाद टैक्स बढ़ाने का फैसला वापस ले लिया गया। बजट में ‘नमो उपवन’ का प्रस्ताव आ सकता है। बजट करीब 2200 करोड़ रुपए क

.

निगम सूत्रों के अनुसार, इस बार का बजट पिछले साल के बजट से करीब 300 करोड़ रुपए कम होगा। पिछले साल 3306.31 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया था। इस बार 10 फरवरी को 3 महीने के लिए 808 करोड़ 87 लाख 48 हजार रुपए का अंतरिम बजट पेश हो चुका है, जबकि मंगलवार को करीब 2200 करोड़ रुपए का बजट और आएगा। ऐसे में वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट करीब 3 हजार करोड़ रुपए का रहेगा।

परिषद की मीटिंग को लेकर सोमवार को निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने हॉल का निरीक्षण किया था।

परिषद की मीटिंग को लेकर सोमवार को निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने हॉल का निरीक्षण किया था।

पहले 15% बढ़ाने का था प्रस्ताव
इस बार ‘शहर सरकार’ प्रॉपर्टी, जल और मनोरंजन टैक्स 15 प्रतिशत तक बढ़ाने वाली थी, लेकिन MIC (मेयर इन कौंसिल) और विपक्ष के विरोध के बाद टैक्स बढ़ाने का फैसला टाल दिया गया है।

‘नमो उपवन’ का आ सकता है प्रस्ताव
बजट में ‘नमो उपवन’ का प्रस्ताव आ सकता है। निगम VIP रोड किनारे 3 एकड़ में 5 करोड़ रुपए से पार्क डेवलप करेगा। इसमें सौलर लाइट, फव्वारे-झूले भी होंगे।

बजट बैठक में 'नमो उपवन' का प्रस्ताव भी आ सकता है।

बजट बैठक में ‘नमो उपवन’ का प्रस्ताव भी आ सकता है।

पिछले बजट के वे वादे, जो पूरे नहीं हुए…

  • व्यक्तिगत नल कनेक्शन : पिछले बजट में अभिभाषण के दौरान महापौर राय ने कहा था कि बल्क की जगह व्यक्तिगत नल कनेक्शन देने की दिशा में काम करेंगे। मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार निजी कॉलोनियों में व्यक्तिगत नल कनेक्शन दिए जाएंगे। इसमें 379 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
  • हर कॉलोनी में पार्क : भोपाल की हर कॉलोनी में एक पार्क का कॉन्सेप्ट भी होगा। ताकि, बड़े-बच्चे सभी यहां घूमने पहुंच सके। इसके लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था।
  • नहीं बने मीट मार्केट: शहर में पांच हजार से ज्यादा मीट दुकानें हैं। कई ऐसी जगहों पर हैं, जहां से कुछ दूरी पर ही मेन रोड, मंदिर या स्कूल-कॉलेज हैं। इसलिए कवर्ड मीट मार्केट और स्मार्ट फिश मार्केट बनाने का वादा था। इसमें साढ़े 4 करोड़ रुपए रखे गए थे।
  • बड़ा तालाब में झील महोत्सव: बड़ा तालाब भोपाल की शान है। हर साल झील महोत्सव मनाया जाता है। इस बार महोत्सव पर 25 लाख रुपए खर्च करने का वादा हुआ था। वहीं, प्रेमपुरा घाट का 3 करोड़ रुपए में जीर्णोंद्धार करने और अन्य घाटों को भी सुधारने का वादा था।
फरवरी में हुई मीटिंग में कांग्रेस पार्षदों ने हंगामा भी किया था।

फरवरी में हुई मीटिंग में कांग्रेस पार्षदों ने हंगामा भी किया था।

  • गुरुनानक देव कॉरिडोर: पिछले बजट में महापौर ने कहा था कि सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव करीब 500 साल पहले भोपाल आए थे। ऐतिहासिक तथ्यों के अनुसार, जिस स्थान पर वो रुके थे, वहां उन्होंने एक कुष्ठ रोगी का कोढ़ भी ठीक किया था। जिस स्थान पर गुरुनानक देव जी बैठे थे, वहां आज गुरुद्वारा टेकरी साहिब बना। आज भी वहां उनके पैरों के निशान मौजूद हैं। यह ईदगाह हिल्स में है। इसलिए गुरुनानक कॉरिडोर के सौंदर्यीकरण के लए दो करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। बजट की यह घोषणा अब तक पूरी नहीं हुई है।
  • बच्चों के लिए मिनी स्पोर्ट्स सेंटर: बजट में मिनी स्पोर्ट्स सेंटर का निर्माण करने के लिए 5 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान रखा था। ये स्पोर्ट्स सेंटर भी नहीं बने हैं।
  • चौराहों के लिए भी बजट में राशि थी: चौराहों पर 9 करोड़ रुपए से सिग्नल, ब्लिंकर्स बनाने का प्लान था। वहीं, रोड संकेतक बोर्ड, रिफ्लेक्टर, जैबरा क्रॉसिंग आदि कार्य के लिए भी दो करोड़ रुपए रखे थे। चौराहों पर अन्य विकास कार्य के लिए साढ़े 5 करोड़ रुपए का खर्च होना बताया था। ये काम भी नहीं हो सके हैं।

निगम के कर्मचारियों के बच्चों को प्रोत्साहन राशि
पिछले बजट में घोषणा की गई थी कि निगम के कर्मचारियों की बालिकाओं को प्रोत्साहन देने के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं में 75 प्रतिशत अंक लाने पर उन्हें पांच हजार रुपए दिए जाएंगे। निगम में 12 हजार से ज्यादा कर्मचारी हैं। इस घोषणा पर अमल हुआ है। स्वतंत्रता और गणतंत्र दिवस बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here