Home मध्यप्रदेश Mp News: Cm Will Give Statement On New Laws On Tuesday, Dr....

Mp News: Cm Will Give Statement On New Laws On Tuesday, Dr. Yadav Said – Big Day For The Country And The State – Amar Ujala Hindi News Live – Mp News:सीएम नए कानूनों पर मंगलवार को देंगे वक्तव्य, डॉ. यादव बोले

11
0

[ad_1]

MP News: CM will give statement on new laws on Tuesday, Dr. Yadav said - big day for the country and the state

सीएम मोहन यादव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


देशभर में नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं। इसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को विधानसभा में वक्तव्य देंगे। मुख्यमंत्री ने सोमवार को कहा कि आज का दिन देश और राज्य के लिए बड़ा दिन है। अंग्रेजों के समय से जो तीन बड़े कानून चले आ रहे थे, उनको बदलने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। उन्होंने कहा कि इस पर मंगलवार को विधानसभा में वक्तव्य देने वाला हूं। मध्य प्रदेश सरकार पर्याप्त ट्रेनिंग के साथ इसे लागू कर रही है। 

चेक पोस्ट बंद कर अवैध वसूली रोकने का काम किया

मुख्यमंत्री ने चेक पोस्ट बंद करने को लेकर कहा कि प्रदेश में चेक पोस्ट सोमवार से बंद हो गए। उन्होंने कहा कि एमपी में चेक पोस्ट पर अवैध वसूली रोकने का काम किया है। सरकार सदैव संवेदनशील मुद्दों पर काम करती रहेगी। बता दें, परिवहन विभाग ने अंतरराज्यीय सीमा पर अपनी चेक पोस्ट बंद कर इसकी जगह गुजरात जैसी व्यवस्था लागू की है। इसमें रोड सेफ्टी एंड इंफोर्समेंट चेकिंग प्वाइंट बनाए जा रहे हैं। मोटरयान अधिनियम के तहत प्रथम चरण में 45 चेक प्वाइंट बनाए जाएंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here