Home मध्यप्रदेश Indore: A Young Man Was Stabbed To Death In Indore, The Girl...

Indore: A Young Man Was Stabbed To Death In Indore, The Girl Of The Accused Was On The Spot. – Amar Ujala Hindi News Live

13
0

[ad_1]

Indore: A young man was stabbed to death in Indore, the girl of the accused was on the spot.

इंदौर में हत्या।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इंदौर के द्वारकापुरी क्षेत्र में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम सुुनील चौहान नामक है। घटना आस्था पैलेस काॅलोनी के पास रविवार देर रात हुई। सुनील का भी पुराना आपराधिक रिकार्ड है। हत्या में क्षेत्र के ही हर्ष गोयल और उसके तीन साथियों का नाम आ रहा है। उनके साथ एक युवती भी थी।

घटना रविवार रात को हुई। बताया जा रहा है कि सभी एक पार्टी मेें शामिल थे। इस दौरान सुनील का हर्ष से विवाद हो गया। एक युवक ने उसकी जांघ में चाकू मारे। इसके बाद आरोपी भाग गए। युवक ने अपने भाई को काॅल कर मौके पर बुलाया।

 

परिजन उसे पहले समीप के निजी अस्पताल ले गए, लेकिन उन्होंने अरिहंत अस्पताल में रैफर कर दिया। ज्यादा खून बहने की वजह से अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि आरोपियों के साथ एक लड़की भी थी। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही हैै।

सुनील पर पांच माह पहले भी हमला हुअा था। क्षेत्र के शुभम नेेपाली ने उसे चाकू मारे थे। फिलहाल वह जेल में है। पुलिस पुरानी रंजिश के एंगल से भी हत्याकांड की पड़ताल कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here