Home मध्यप्रदेश Electricity will be shut down in 7 feeders of the city this...

Electricity will be shut down in 7 feeders of the city this morning | शहर के 7 फीडरों में आज सुबह बंद रहेगी बिजली – Sagar News

12
0

[ad_1]

132 केवी उपकेन्द्र में 33 केवी मेनबस सेक्शन पर हॉट पॉइंट एवं 5 एमवीए बे पर मेनबस साइड क्लैंप बदले जाना है। इसके लिए इस सेक्शन से जुड़े 7 फीडरों में मंगलवार को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक शट डाउन लिया गया है।

.

लिहाजा इन फीडरों की बिजली सप्लाई 2 घंटे बंद रहेगी। इस सेक्शन से मोठी फीडर, करीला फीडर, नरयावली फीडर, पावर हाउस फीडर, एमईएस फीडर, धर्मश्री फीडर तथा यूनिवर्सिटी फीडर जुड़ा हुआ है।

इसके चलते 33/11 केवी उपकेंद्र करीला से जुड़े 11 केवी फीडर सुभाष नगर, शास्त्री चौक, विट्ठल नगर, काकागंज, भूतेश्वर, भाग्योदय में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इसके अलावा 33/11 केवी केंद्र भैंसा से जुड़े 11 केवी सदर, भैंसा घरेलू, भैंसा कृषि, दूरदर्शन तथा एचटी कनेक्शन ग्लास हाउस की बिजली सप्लाई भी बंद रहेगी।

गौरतलब है कि शहर में इन दिनों बारिश के कारण ट्रिपिंग की समस्या बनी हुई है। लगभग सभी क्षेत्रों में दिन और रात के वक्त कटौती हो रही है। दिन के वक्त तो ज्यादा परेशानी नहीं होती। लेकिन रात के वक्त कटौती होने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here