[ad_1]
लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद पहली बार विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों से रुबरु हुए भोपाल के सांसद आलोक शर्मा ने अपनी ऐतिहासिक जीत पर आभार व्यक्त किया और पर्यावरण संरक्षण की दृष्ट से ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मां और प्र
.

हिंदी भवन में आयोजित कार्यक्रम में सांसद ने कहा कि हम सभी को पर्यावरण के प्रति सदैव सजग रहना चाहिए। सकल हिन्दू समाज के लोग प्रकृति से जुड़कर भोपाल शहर को क्लीन और ग्रीन शहर बनाने की दिशा में कार्य करें।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम लगाने का आव्हान किया है। प्रदेश सरकार कई आयोजन कर रही है। इसमें सभी समाजों की भूमिका महत्वपूर्ण है। हम सभी मिलकर फलदार, छायादार और ऐसे औषधीय पौधे लगाएं जिसका लाभ आने वाली पीढ़ियों को मिले।

शर्मा बोले कि विकास भी हो और प्रकृति भी संरक्षित हो। ग्रीन भोपाल बनाकर हम अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। कार्यक्रम को महापौर मालती राय ने भी संबोधित किया। इस मौके पर जैन, अग्रवाल, सिंधी, ब्राह्मण, सुदर्शन, यादव, नेपाली, कायस्थ सहित सकल हिंदू समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

उम्मीद पर खरा उतरुंगा
शर्मा ने भोपाल से रिकॉर्ड मतों से जीत पर सभी समाजों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने लोकसभा चुनाव में मुझे आशीर्वाद दिया है। मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। मैं आपके सपनों का भोपाल बनाने और यहां के आधुनिक विकास में कोई कसर बाकी नहीं छोडूंगा।
संपूर्ण रामायण भेंट की
प्रकृति का महत्व हमारे वेद, पुराणों और रामायण में भी प्रमुखता से हमारे ऋषि-मुनियों और रचनाकारों ने किया है। इस मौके पर सांसद आलोक शर्मा को ब्राह्मण समाज की ओर से संपूर्ण रामायण की एक बड़ी कृति भेंट की गई।
[ad_2]
Source link



