[ad_1]
टीकमगढ़ के कुअंरपुरा से सुनवाहा रोड पर रेलवे पुल के नीचे बारिश के मौसम में जलभराव हो रहा है। इस रास्ते से होकर बड़ी संख्या में लोग बच्चों को लेकर केंद्रीय विद्यालय जाते हैं। पुल के नीचे पानी भर जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी भ
.
रिटायर्ड एसआई गोकुल प्रसाद यादव ने बताया कि कुअंरपुरा से केंद्रीय विद्यालय के लिए आने जाने का छोटा रास्ता है। शहर से दूरी कम होने के कारण बड़ी संख्या में अभिभावक इसी रास्ते से बच्चों को स्कूल लेकर जाते हैं। पिछले कुछ दिनों से रेलवे पुल के नीचे पानी भर गया है।

वाहनों की आवाजाही से बहुत गहरा गड्ढा हो गया है। जिसके कारण स्कूल आने जाने वाले लोगों के अलावा अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय विद्यालय के आगे सरकारी गेहूं के वेयर हाउस बने हैं। जिसके कारण इस रास्ते से बड़ी मात्रा में गेहूं से भरे ट्रक और ट्रैक्टर निकलते हैं। पानी भरने और गड्ढा हो जाने से कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
सुनवाहा निवासी बबलू बिदुआ ने बताया कि कृषि उपज मंडी के लिए गांव से कम दूरी का रास्ता है। ज्यादातर किसान इसी रास्ते से मंडी जाते हैं। लोगों की समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द रेलवे पुल के नीचे सड़क की रिपेयरिंग कराई जाए। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना न करना पड़े।
[ad_2]
Source link



