Home मध्यप्रदेश Objectionable post on Instagram, police station surrounded at midnight | इंस्टाग्राम पर...

Objectionable post on Instagram, police station surrounded at midnight | इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट, आधी रात को घेरा थाना: पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा, केस दर्ज – Ratlam News

39
0

[ad_1]

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर मुस्लिम समाजजन ने रविवार रात करीब 11 बजे स्टेशन रोड थाने का घेराव कर दिया। भीड़ थाना परिसर में जा घुसी। पुलिस अधिकारी कार्रवाई करने की आश्वासन दे रहे थे। लेकिन समाज के युवा आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए

.

शहर के स्टेशन रोड थाने के बाहर जमा भीड़।

शहर के स्टेशन रोड थाने के बाहर जमा भीड़।

रात को अचानक से थाने के बाहर समाजजनों की भीड़ एकट्‌ठा होने लगी। देखते ही देखते ही बड़ी संख्या में युवा पहुंच गए। थाना परिसर में पहुंच कर कार्रवाई की मांग करने लगे। उन्हें समझाने की कोशिश की। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया। इसके बाद भी भीड़ जाने का नाम नहीं ले रही थी। तब पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा।

सीएसपी अभिनव वारंगे समेत शहर के चारों थानों के टीआई समेत सुरक्षा बल तैनात करना पड़ा।

सीएसपी अभिनव वारंगे समेत शहर के चारों थानों के टीआई समेत सुरक्षा बल तैनात करना पड़ा।

सीएसपी अभिनव वारंगे, शहर के चारों थानों के टीआई समेत सुरक्षा बल पहुंचा। व्रज वाहन भी थाने पर खड़ा करना पड़ा। जैसे ही क्षेत्र में इस बात की जानकारी लगी दो बत्ती चौपाटी क्षेत्र में खुली खान-पान की दुकाने ताबड़तोड़ बंद हो गई। सड़क पर जाम ना लगे इसके लिए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। ट्रैफिक व्यवस्था को संभालते हुए भीड़ को तीतर-बीतर करना पड़ा। पुलिस भीड़ के पीछे तक गई। शहर काजी चीफ काजी आसिफ अली भी थाने पर आए। लेकिन उसके पहले ही भीड़ थाने से रवाना हो चुकी थी।

दोबारा थाने पर आ गई भीड़

रात 12 बजे शहर काजी अहमद अली थाने पर पहुंचे तो भीड़ भी उनके साथ दोबार थाने पर आ गई।

रात 12 बजे शहर काजी अहमद अली थाने पर पहुंचे तो भीड़ भी उनके साथ दोबार थाने पर आ गई।

पुलिस के समझाने के बाद भीड़ थाने से तो चली गई। लेकिन सभी शहरकाजी अहमद अली के निवास स्थान पर पहुंच गए। भीड़ के कुछ लोगों को कहना था कि पुलिस ने एफआईआर लिखने के दौरान धक्का मुक्की कर मारपीट की। तब शहर काजी अहमद अली पुलिस अधिकारियों से बातचीत के लिए रात 12 बजे थाने पर आए। इनके पीछे-पीछे भीड़ भी दोबारा थाने पर आ गई। यहां पर पुलिस अधिकारियों ने फिर समझाया कि जो भी बात करना है शहर काजी के साथ तीन चार लोग अंदर आकर बात करे। लेकिन कुछ लोग मानने के लिए तैयार नहीं थे। बाद में शहर काजी के साथ सीएसपी वारंगे ने थाना परिसर में बातचीत की।

इसके बाद शहर काजी थाने से बाहर आए। समाज के युवाओं को बताया कि एफआईआर हो चुकी है। पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। लेकिन कुछ लोग मानने के लिए तैयार नहीं थे। आरोपी को पकड़ कर लाने की मांग करने लगे। जैसे-तैसे भीड़ को समझाकर रवाना किया। भीड़ में मोजूद समाजजनों को एफआईआर की कॉपी भी समाजजनों ने दिखाई।

केस दर्ज किया – सीएसपी

सीएसपी अभिनव वारंगे ने बताया कि धार्मिक भावनाओं को आहत करते हुए पोस्ट की गई है। धारा 295 में केस दर्ज किया है। सायबर सेल की मदद से देखा जा रहा है इंस्टाग्राम आई़डी किसने बनाई है। कुछ ग्रुप में यह फोटो डाली गई है। शीघ्र ही आरोपी की पहचान कर ली जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here