[ad_1]
![]()
नारायण रेकी सत्संग परिवार ने शनिवार को शाहपुरा पार्क से एकांत पार्क तक प्रभातफेरी निकाली। इसमें 14 जुलाई को होने जा रहे मोटिवेशनल सेशन में सहभागिता के लिए जन सामान्य का आह्वान किया गया। प्रभातफेरी में सुखी जीवन की प्रार्थना के साथ राम नाम जाप करते हु
.
नीले परिधान में कतारबद्ध चल रही महिलाएं नारायण नाम की ध्वजा और कार्यक्रम का बैनर लिए चल रही थीं। इस संस्था की संस्थापक रेकी मास्टर राजेश्वरी मोदी हैं। 14 जुलाई को कैम्पियन स्कूल के ऑडिटोरियम में हो रहे इस सेशन में राज दीदी द्वारा “आजीवन खुश रहने का मंत्र” विषय पर व्याख्यान दिया जाएगा। भोपाल संभाग प्रमुख रेणु गट्टानी ने बताया कि हर इंसान स्वस्थ हो, हर घर में सुख शांति समृद्धि हो,आपसी संबंध स्वस्थ और मधुर हों, यही नारायण रेकी सत्संग परिवार का मिशन है।
[ad_2]
Source link

