[ad_1]
नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की प्रदेश और देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें…
.
1. रोहित 2 टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाले इकलौते भारतीय, ट्रॉफी उठाने वाले सबसे उम्रदराज कैप्टन
भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप जीत लिया है। शनिवार रात फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया। रोहित शर्मा टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बने हैं। उन्होंने 37 साल 60 दिन की उम्र में खिताब जीता। यही नहीं वह दो टी-20 वर्ल्डकप जीतने वाले इकलौते भारतीय बन गए हैं। रोहित 2007 वर्ल्डकप विनिंग टीम का भी हिस्सा थे। 76 रन की पारी खेलने वाले विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए हैं। वे टी-20 वर्ल्ड कप में 5वीं बार मैन ऑफ द मैच बने हैं।
पढ़ें पूरी खबर…
2. बारबाडोस में रोहित ने जीत का झंडा गाड़ा: पिच की मिट्टी चखी, विराट के गले लगकर रोए
टीम इंडिया के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का जश्न बारबाडोस से भारत तक मनाया जा रहा है। मैच जीतने के बाद कप्तान रोहित अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाए। जमीन पर हाथ पटकने लगे। विराट के गले लगकर रोए। हार्दिक पंड्या का गाल चूमा और गले लगा लिया। इसके बाद तिरंगे को मैदान में गाड़ा। मैदान से जाते-जाते रोहित ने पिच की मिट्टी को भी चखा। भारत ने 2007 के बाद दूसरी बार टी-20 वर्ल्डकप जीता है।
पढ़ें पूरी खबर…

3. टी-20 वर्ल्ड कप जीतने पर एमपी में दिवाली जैसा नजारा: तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे लोग, जमकर आतिशबाजी
टीम इंडिया ने टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत लिया। भारत ने शनिवार रात फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया। टीम इंडिया की जीत पर भोपाल से लेकर इंदौर, ग्वालियर से लेकर जबलपुर तक प्रदेशभर में जश्न का माहौल है। देर रात भारतीय टीम के फैन्स हाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर उतर आए। भारत माता की जय, वंदे मातरम्, इंडिया-इंडिया के नारे गूंजे। जमकर आतिशबाजी की गई। लोग ढोल-नगाड़ों की थाप पर थिरकते नजर आए।
पढ़ें पूरी खबर…
4. भोपाल-ग्वालियर समेत 17 जिलों में आज भारी बारिश: इंदौर-उज्जैन में आंधी के साथ पानी गिरेगा
मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। रविवार को भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर समेत 17 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। इंदौर, उज्जैन भी भीगेंगे। इससे पहले शनिवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 25 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग, भोपाल के वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि प्रदेश में 3 साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव हैं। इस कारण पूरे प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम बना हुआ है। उत्तर और पूर्वी हिस्सों में इसका असर ज्यादा है।
पढ़ें पूरी खबर…
5. NEET-PG एग्जाम डेट्स का ऐलान दो दिन में, 22 जून को कैंसिल हुआ था एग्जाम
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) दो दिन के भीतर NEET-PG यानी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएशन की तारीख घोषित कर देगा। यह बात केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने चंडीगढ़ में कही। इससे ठीक एक दिन पहले NTA UGC-NET, CSIR-NET, NCET की डेट्स डिक्लेयर कर चुका है। दरअसल 23 जून को होने वाली NEET-PG परीक्षा को एक दिन पहले यानी 22 जून को कैंसिल कर दिया गया था। ये फैसला NEET-UG पेपर लीक के बाद लिया गया था।
पढ़ें पूरी खबर…
6. साल में दो बार CBSE बोर्ड परीक्षा पर मंजूरी, 2025-26 से लागू होगी योजना
कक्षा 10 और 12 की साल में दो बार बोर्ड परीक्षा कराने की योजना पर सहमति बन गई है। यह परीक्षा जनवरी और अप्रैल में हुआ करेगी। केंद्र अगले सत्र 2025-26 से सीबीएसई में नया पैटर्न लागू करने की तैयारी में है। नए पैटर्न की पहली बोर्ड परीक्षा जनवरी 2026 और इसी सत्र की दूसरी परीक्षा अप्रैल 2026 में होगी। छात्रों के पास दोनों परीक्षा में शामिल होने का विकल्प होगा। छात्र चाहें तो दोनों या किसी एक परीक्षा में सुविधानुसार बैठ सकेंगे।
पढ़ें पूरी खबर…
7. सैन्य इतिहास में पहली बार दो क्लासमेट होंगे प्रमुख: एडमिरल और आर्मी चीफ रहे सहपाठी
भारतीय सेना के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब दो क्लासमेट, लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी और एडमिरल दिनेश त्रिपाठी, भारतीय सेना और नौसेना के प्रमुख होंगे। एडमिरल दिनेश त्रिपाठी और लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी 1970 के दशक की शुरुआत में 5वीं क्लास में एक साथ पढ़ते थे। द्विवेदी आज आर्मी चीफ का पदभार ग्रहण करेंगे। वहीं एडमिरल त्रिपाठी ने 1 मई को भारतीय नौसेना की कमान संभाली थी।
पढ़ें पूरी खबर…
8. थलसेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी आज लेंगे चार्ज; रीवा में बड़े भाई ने बताए रोचक किस्से
लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी आज यानी रविवार को भारतीय थल सेना के प्रमुख के रूप में चार्ज संभालेंगे। वे जनरल मनोज पांडेय की जगह लेंगे। इसके पहले वे 46वें उपसेना प्रमुख के रूप में सेवा दे रहे थे। उपेंद्र द्विवेदी मूल रूप से मध्यप्रदेश के रीवा के रहने वाले हैं। वे रीवा में सैनिक स्कूल के छात्र भी रहे हैं। दैनिक भास्कर ने उनके बड़े भाई डॉ. पीसी द्विवेदी से बात की। उन्होंने उपेंद्र द्विवेदी के जीवन के बारे में रोचक बातें बताईं।
पढ़ें पूरी खबर…
9. कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की मीटिंग; कैंडिडेट्स बोले- टिकट में देरी से हारे, लाड़ली बहना से 35% वोट कटे
लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की सभी सीटों पर हार के बाद कांग्रेस की तीन सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने शनिवार को दिन भर भोपाल में वन-टू-वन मीटिंग की। हारे हुए लोकसभा कैंडिडेट्स ने कारण बताते हुए कहा, पूर्व विधायकों समेत कई सारे कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ी, टिकट भी दे से मिले। इसके अलावा लाड़ली बहना योजना ने कांग्रेस के 35% वोट काटे।
पढ़ें पूरी खबर…
10. धार में एम्बुलेंस और बाइक की टक्कर, बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत, महेश्वर से घूमकर लौट रहे थे
धार में एम्बुलेंस और बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरे ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। तीनों दोस्त महेश्वर घूमने गए थे, वहीं से लौटने के दौरान मनावर-खलघाट मार्ग पर शनिवार देर रात हादसा हो गया। आज तीनों दोस्तों का अंतिम संस्कार किया गया।
पढ़ें पूरी खबर…
[ad_2]
Source link



