Home मध्यप्रदेश Foundation stone of Rotary Blood Bank laid in Indore | इंदौर में...

Foundation stone of Rotary Blood Bank laid in Indore | इंदौर में रोटरी ब्लड बैंक का शिलान्यास: कई शहरों की संस्थाओं से आए पदाधिकारियों को ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर का वितरण किया – Indore News

35
0

[ad_1]

रोटरी क्लब ऑफ इंदौर अपटाउन द्वारा रोटरी ब्लड बैंक का कर्टन रेसिंग तथा ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर वितरण कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया। इस दौरान रोटरी ब्लड बैंक का शिलान्यास किया गया।

.

कार्यक्रम के कुछ यादगार पल।

कार्यक्रम के कुछ यादगार पल।

कार्यक्रम का शुभारंभ मंडलाध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि ऋतु ग्रोवर, अध्यक्ष डॉ. उपिंदर धर, सचिव दीपक शालिया, राकेश मित्तल, डॉ. राकेश गौर, अनुभा आनंद द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। स्वागत भाषण में अध्यक्ष डॉ. धर ने कहा कि यह रोटरी ब्लड बैंक शहर के लिए एक सौगात है। हमारा क्लब मंडल में सेवा कार्यों हेतु अग्रणी है तथा चिकित्सा, शिक्षा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में अनेक कार्य कर रहा है। यह प्रकल्प राकेश मित्तल के सहयोग एवं मार्गदर्शन के बिना असंभव था। राकेश मित्तल ने कहा कि ऐसी बहुत सी संस्थाएं हैं जो सेवा कार्य हेतु तत्पर हैं, केवल उन्हें विश्वास होना चाहिए कि उनका धन सही हाथों में गया है। वे स्वयं वित्तीय सलाहकार हैं तथा देश-विदेश में वित्तीय कानूनी जानकारी देते हैं। मित्तल के ही सौजन्य से मनासा, मेघनगर, पेटलावद, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, दाहोद, नीमच, इंदौर की विभिन्न संस्थाओं से आए पदाधिकारियों को ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर प्रदान किए गए। उन्होंने कहा कि कोविड के बाद से इस मशीन की आवश्यकता बढ़ गई है और शहरों की अपेक्षा गांव एवम कस्बों में इनकी आवश्यकता ज्यादा है। इस ब्लड बैंक को स्थापित करने एवं चलाने की पूरी जिम्मेदारी डॉ. राकेश गौर ने ली है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि यह रोटरी ब्लड बैंक 15 अगस्त तक पूर्णतः बनकर तैयार हो जाएगा। यह थैलीसीमिया के मरीजों के लिए भी सौगात होगी। कार्यक्रम की गेस्ट ऑफ़ ऑनर अनुभा आनंद ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि हम इस नेक काम के लिए चुने गए और आगे भी इस ब्लड बैंक को हमारा पूरा सहयोग मिलता रहेगा।

कार्यक्रम का संचालन तरुण मिश्रा ने किया। क्लब सचिव दीपक शालिया ने आभार माना।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here