[ad_1]

छतरपुर में चोरी करने पर एक महिला को युवक ने सरेराह चांटे मारे। डंडे से पीटा औ जूते भी बरसाए। यहां से गुजर रहे एक राहगीर ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। घटना पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई।
.
छत्रसाल चौराहे पर मौजूद पुलिस चौकी से 100 मीटर की दूरी पर बने यात्री प्रतीक्षालय में शनिवार दोपहर करीब 1 बजे एक युवक बैठा था। यहां किसी ने उसकी जेब से 200 और मोबाइल चुरा लिया। युवक ने यहां-वहां तलाशा, लेकिन मोबाइल और रुपए नहीं मिले।
यात्री प्रतीक्षालय में झूम रही एक महिला पर उसे शक हुआ। उसने उसे पकड़ा और पूछताछ की। महिला के पास से उसे चोरी के 200 रुपए मिले गए। महिला ने रुपए निकालना तो कबूला, लेकिन मोबाइल को लेकर कहा कि उसे नहीं पता।
महिला के मोबाइल को लेकर मना करने पर युवक आक्रोशित हो गया। उसने महिला को पकड़ा और पहले चांटे मारे। इसके बाद पास पड़े डंडे से उसे पीटा। महिला ने बचने की कोशिश की तो जूते उतारकर पीटना शुरू कर दिया।
मारपीट की पूरी घटना पास खड़े एक युवक ने कैमरे में कैद कर लिया और शनिवार शाम को उसे वायरल कर दिया।
मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बताया कि मारपीट की शिकायत नहीं मिली है। अगर कोई थाने में शिकायत करता है तो मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link

