Home मध्यप्रदेश Two people who beat up a person after taking him hostage were...

Two people who beat up a person after taking him hostage were caught, four absconded | बंधक बनाकर पीटने वाले दो पकड़े, चार फरार: क्रिकेट खेलने के दौरान आरोपियों ने किया था चैलेंज, पीड़ित युवक अस्पताल में भर्ती – Bhind News

40
0

[ad_1]

भिंड शहर से बंधक बनाकर कार में लेकर जाने वाले और मारपीट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया है। पकड़े गये दोनों आरोपी अपने गांव में थे। आरोपियों. को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

.

पिछले दो रोज पहले भिंड शहर के लहार चुंगी से गोपालपुरा गांव का रहने वाला युवक अनुज राजावत को सुल्तान सिंह के पुरा में रहने वाले आधा दर्जन लोगों ने बंधक बनाया था और उसे गाड़ी में डालकर गांव ले गए थे। यहां इन आरोपियों ने बेल्ट, डंडों और पाइप से जमकर मारपीट की थी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। युवक के परिवार जनों ने उसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। यहां युवक का उपचार चल रहा है। इधर इस पूरे मामले में ध्यान थाना पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ नाम दर्ज मुकदमा दर्ज किया था फिर के खुशी घंटे बाद पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया है।

इस मामले में पुलिस ने अब तक छोटे राजावत और मनीष राजावत को पकड़ लिया है अभी इस पूरे मामले में आरोपी विकास राजावत, अजीत राजावत, सुनील राजावत और जितेन्द्र राजावत.फरार हैं। पुलिस का कहना है उक्त आरोपियों को जल्द पड़कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here