Home मध्यप्रदेश Robbery done by posing as fake police | फर्जी पुलिस बनकर की...

Robbery done by posing as fake police | फर्जी पुलिस बनकर की लूटपाट: खुद को पुलिस बताकर ली तलाशी, रुपए और मोबाइल लेकर भागे – Shahdol News

12
0

[ad_1]

फर्जी पुलिस बनकर चार युवकों से ब्यौहारी नगर में लूट‌पाट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार ब्यौहारी नगर में स्थित जैन धर्म कांटा के समीप हरिसिंह गोंड पिता शिवलाल सिंह गोड (27) निवासी सीधी अपने तीन अन्य साथियों के साथ बीती रात बैठक

.

उसी दौरान दो बाइक में सवार होकर चार युवक उनके पास पहुंचे। चारों युवक बाइक से उतरे और गाली गलौज करते हुए उसकी और उसके अन्य साथियों की तलाशी अपने आपको यह कहकर लेने लगे कि वे थाना के पुलिस वाले हैं।

हरि सिंह ने ब्यौहारी पुलिस को बताया कि उसके और अन्य साथियों के मोबाइल और लगभग एक हजार रुपए छीनकर यह कहते हुए चले गए कि तुम लोग थाना आओ वहीं पूछताछ होगी। इसके बाद ही उनके पैसे और मोबाइल वापस होंगे।

हरि सिंह गोड़ अपने साथियों के साथ ब्यौहारी थाना गया और वहां पर मौजूद पुलिसकार्मियों के समक्ष पूरा घटनाक्रम बताया। आनन-फानन में पुलिस बाइक में सवार युवकों की पड़ताल में लग गई। लेकिन फर्जी पुलिसवालों की कोई सुराग नहीं लगा। बहरहाल ब्यौहारी थाना की पुलिस ने इस मामले में प्रकरण कायम कर लिया है। ब्यौहारी थाना की पुलिस ने इस मामले को काफी गंभीरता के साथ लिया है।

आरोपियों की तलाश जारी

एएसपी अभिषेक दीवान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़ितों से शिकायत ले ली गई है। आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here