Home मध्यप्रदेश Mp Weather Monsoon Is Kind To Malwa-nimar And Chambal Rain In Many...

Mp Weather Monsoon Is Kind To Malwa-nimar And Chambal Rain In Many Districts Three People Died Lightning – Amar Ujala Hindi News Live

38
0

[ad_1]

MP Weather Monsoon is kind to Malwa-Nimar and Chambal rain in many districts three people died lightning

मध्यप्रदेश का मौसम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश में इस सीजन में पश्चिमी क्षेत्र में मानसून की बारिश अधिक हुई है। विशेषकर मालवा-निमाड़ और चंबल क्षेत्र में मानसून मेहरबान है। यहां रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहने से अधिकतर जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है। मालवा-निमाड़ में सामान्य से 87 प्रतिशत और भिंड में सामान्य से 86 प्रतिशत अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। शनिवार को रीवा में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक तेज बारिश का दौर रहने का अलर्ट जारी किया है।

इधर, मंडला, धार, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, रतलाम और उज्जैन में भी पानी गिरा। बालाघाट के मलाजखंड और सिवनी में सवा इंच, उमरिया और खजुराहो में एक इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। भोपाल में शनिवार को दोपहर बाद से तेज बारिश का दौर जारी रहा। एक दिन में एक इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। 

पूर्वी मध्यप्रदेश में अभी कम बारिश

मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पूर्वी मध्यप्रदेश के जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। मौसम विज्ञानिकों के मुताबिक, मानसून के अरब सागर में लगातार सक्रिय रहने से इस तरह की स्थिति बनी है। बंगाल की खाड़ी में मानसून के सुस्त बने रहने के कारण पूर्वी मध्यप्रदेश में कम बारिश हुई है। बड़े शहरों की करें तो प्रदेश में सबसे अधिक बारिश भोपाल में हुई है, जो सामान्य से 72 प्रतिशत अधिक है। पूर्वी मप्र में अब तक 74.1 मिमी. बारिश हुई, जो सामान्य बारिश (132 मिमी.) की तुलना में 44 प्रतिशत कम है। पश्चिमी मप्र में अब तक 108.1 मिमी. बारिश हुई, जो सामान्य बारिश (104.1 मिमी.) की तुलना में चार प्रतिशत अधिक है।

पूर्वी मप्र में सबसे कम वर्षा वाले जिले

उमरिया, रीवा, कटनी, सीधी, बालाघाट, सिंगरौली, सागर, सतना, मंडला और नरसिंहपुर। 

पश्चिमी मप्र में सबसे अधिक वर्षा वाले जिले

भिंड, मुरैना, भोपाल, गुना, नीमच, ग्वालियर, राजगढ़, इंदौर, रतलाम और आलीराजपुर।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि अनूपपुर, अमरकंटक, उमरिया, बांधवगढ़, डिंडोरी, दतिया, मंडला, कान्हा, जबलपुर, भेड़ाघाट, कटनी, पन्ना, सीहोर, देवास, शाजापुर, इंदौर, भिंड, मंदसौर, सिवनी, सीधी, सिंगरौली, शिवपुरी, शहडोल में मध्यम गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। साथ ही भोपाल, बैरागढ़, श्योपुरकला, मुरैना, झाबुआ, अलीराजपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, शहडोल, छिंदवाड़ा, बैतूल, पांढुर्ना, खंडवा, उज्जैन, नर्मदापुरम, पंचमढ़ी, नरसिंहपुर, जबलपुर, सागर, दमोह, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, रायसेन, आगर मालवा, हरदा, धार, बालाघाट, विदिशा मंदसौर, नीमच में रात के समय बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here