[ad_1]
भिण्ड-दतिया सांसद संध्या राय जीतने के बाद पहली बार शहर के हालात जानने निकली। इस दौरान लोगों ने जलभराव की समस्या से अबगत कराया। इस पर उन्होंने निचले एरिया का भ्रमण किया। इस दौरान नपा अफसरों को डांट लगाते हुए कहा लोगों के घरों में बारिश का पानी न भरें।
.
इस दौरान उन्होंने भिण्ड शहर के वार्डों का निरीक्षण कर नाले-नालियों की सफाई एवं जल निकासी समस्या का अवलोकन किया।निरीक्षण के समय एसडीएम भिण्ड अखिलेश शर्मा, नगर पालिका भिण्ड सीएमओ सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
सांसद संध्या राय ने नगर पालिका भिण्ड सीएमओ यशवंत वर्मा को निर्देशित करते हुए कहा कि बारिश का मौसम शुरू हो चुका है सभी वार्डों के नालियों की सफाई एवं जलनिकासी की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द कराना सुनिश्चित करें। ताकि बरसात के समय पर शहर में जलनिकासी की समस्या का सामना न करना पड़े।
बरसात से पहले सभी छोटी बड़ी नाली व नालों की साफ-सफाई करा ली जाए जिससे कि बरसात के समय कहीं भी जलभराव की समस्या ना हो। इस दौरान कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए।
इस दौरान पानी निकासी नालों से बेहतर हो इसके लिए नालों में जमे मालवा को निकालने और नाला सफाई कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

सांसद संध्या राय ने अफसरों को लगाई फटकार।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मॉनिटरिंग कर मानसून के दौरान नाले-नालियों की सफाई अच्छी तरह करवाने निर्देशित किया।इस अवसर पर उन्होंने वार्ड वासियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।
सड़कों की हालत पर भी चिंता जाहिर की
इस दौरान संसद में शहर की कॉलोनी व मोहल्लों की सड़कों को लेकर कहा कि जिन क्षेत्रों में सड़क उखड़ चुकी है या बारिश के कारण खराब हो रही है उन सड़कों का भी ध्यान दिया जाए जिन एजेंटीयों के माध्यम से यह सड़क को दी गई है उन एजेंसियों से सड़क की रिपेयरिंग भी कराई जाए, जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
सांसद बोलीः एक पौधा मां के नाम अवश्य लगाएं
सांसद एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत् शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्रमांक 01, सीएम राइज शासकीय उमावि क्रमांक 02, वॉटर वर्क्स शाहिद पार्क, नबादा बाग में पौधरोपण किया। उन्होंने कहा की प्रकृति के संतुलन के लिए पेड़ पौधे लगाना अत्यंत आवश्यक है। आइए, हम सब संकल्प लें कि पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अपनी भूमिका अवश्य निभाएंगे व एक पौधा मां के नाम अवश्य रोपण करेंगे।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण मानवीय जीवन के लिए बेहद जरूरी है। हमें प्रकृति के संरक्षण के लिए सचेत होना होगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि पौधरोपण करके पर्यावरण संरक्षण किया जाए। पर्यावरण को स्वस्थ और सुंदर बनाए रखने के लिए सभी का सामूहिक प्रयास आवश्यक है। सभी लोग कम से कम एक पौधा अपनी मां के नाम जरूर लगाएं। अपने द्वारा लगाए गए पौधे की देखरेख भी करें।

पौधा रोपण करती सांसद संध्या राय।
पौधों की देखरेख व पोषण भी एक बालक की ही तरह करना चाहिए, जिस प्रकार हम एक संतान का पालन पोषण करके उसे बड़ा करते है तब जाकर वह माता-पिता की सेवा करता है, उसी प्रकार जब एक पौधे को सींच कर वृक्ष बनाते है तो वह न केवल पर्यावरण के लिये बल्कि आने वाली कई पीड़ियों को फल एवं छाया देता है। बेहतर जीवन के लिए हम सब को पौधों को लगाने और उन्हें बचाने का संकल्प लेना चाहिए।
[ad_2]
Source link



