Home मध्यप्रदेश Indore: Team India’s Victory Celebrated At Rajwada In Indore, Thousands Of People...

Indore: Team India’s Victory Celebrated At Rajwada In Indore, Thousands Of People Gathered, Lots Of Fireworks – Amar Ujala Hindi News Live

38
0

[ad_1]

Indore: Team India's victory celebrated at Rajwada in Indore, thousands of people gathered, lots of fireworks

राजवाड़ा पर जीत का जश्न।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की शानदार जीत के जश्न में इंदौर भी देर तक डूबा। जैसे ही टीम इंडिया जीती। शहर में दीपावली जैसा नजारा था। चारों तरफ पटाखों की गूंज सुनाई दे रही थी। क्रिकेटप्रेमियों का जमघट राजवाड़ा पर जुट गया।

रात 12 बजे चौक के चारों तरफ भीड़ ही भीड़ थी। तिरंगा झंडा लेकर युवा राजवाड़ा की तरफ आ रहे थे। भारत माता की जय, सबसे आगे होंगे हिन्दूस्तानी जैसे नारों से राजवाड़ा गूंज उठा। राजवाड़ा के अलावा छावनी, रीगल तिराहा, 56 दुकान व शहर के अन्य स्थानों पर भी जीत का जश्न मना। घरों में रखे पटाखे लोगों ने निकाल कर जलाए। राजवाड़ा रात एक बजे तक जश्न के माहौल से सराबोर रहा।

टी-20 वर्ल्ड कप के फायनल में भारतीय टीम ने जैसे ही दक्षिण अफ्रीका को हराया तो लोग टीवी सेट्स छोड़कर घरों से बाहर आ गए। सूनी गलियों में चहल-पहल शुरू हो गई। कुछ ही देर बाद पटाखों के शोर चारों तरफ से सुनाई देने लगे। घरों के बाहर जश्न मनाने के बाद शहरवासियों ने राजवाड़ा की राह पकड़ ली। चौक पर ढोलक बच रहे थे और युवकों की टोली नाचकर अपनी खुशियों का इजहार कर रही थी।

कई लोग परिवार के साथ चारपहिया वाहनों पर निकले। कोई वाहन की छत पर बैठकर नारे लगा रहा था तो कोई बोनट पर झंडा लहरा कर खुशियां मना रहा था। देर रात तक शहर में भारतीय टीम की जीत का जश्न मना।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here