[ad_1]
इंदौर के बड़ी भमोरी स्थित एक स्क्रैप की दुकान में अल सुबह बिजली का तार टूटकर गिर गया। इसकी चिंगारी से दुकान में आग लग गई। पास में ही चाय की दुकान भी चपेट में आ गई और उसका भी सामान जल गया।
.
फायर ब्रिगेड के अनुसार सुबह 4 बजे बड़ी भमोरी में एक स्क्रैप की दुकान में आग लग गई, जिसने पास के एक रेस्टोरेंट को भी चपेट में ले लिया। दमकल सूत्रों ने बताया पास में ही बिजली का ट्रांसफार्मर है। उसका एक तार टूटकर स्क्रेप की दुकान में गिर गया था और उसकी चिंगारी आग लग गई। इसमें स्क्रेप की दुकान में रखे पुराने फ्रिज, पास की रेस्टोरेंट में रखे कोल्ड्रिंक और अन्य सामान खाक हो गया।
उधर, देर रात बायपास पर भी एक कार में आग लग गई और वह जलकर खाक हो गई। जानकारी के मुताबिक कनाड़िया बायपास पर रात 1.30 बजे देवास की ओर जा रही एक कार से अचानक धुआं निकला और आग लग गई।
[ad_2]
Source link



