Home मध्यप्रदेश A tanker full of MHO chemical overturned in Rajgarh, the driver narrowly...

A tanker full of MHO chemical overturned in Rajgarh, the driver narrowly escaped, | राजगढ़ में MHO केमिकल से भरा टैंकर पलटा: बाल-बाल बचा ड्राइवर, दूसरे वाहन से टकराने से बचने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया था – rajgarh (MP) News

34
0

[ad_1]

राजगढ़ में ब्यावरा रोड पर स्थित बड़े पुल के पास NH 52 पर शनिवार दोपहर को केमिकल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही की घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई। इस टैंकर में MHO नामक केमिकल भरा था, जो राजस्थान की कोटा की फैक्ट्री में जा रहा था। तभी

.

टैंकर के ड्राइवर गफ्फार ने बताया कि केमिकल से भरा टैंकर लेकर वह भोपाल से कोटा जाने के लिए निकला था। शनिवार दोपहर में वहां राजगढ़ पहुंचा। इस दौरान छोटे पूल के समीप घाटी से नीचे उतरते समय जब-जब एक वाहन से क्रॉसिंग कर रहा था। तभी सामने से अचानक पोस्ट ऑफिस का वाहन आ गया, जिसे बचाने के दौरान टैंकर आ नियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है। वाहन पलटने के कारण टैंकर में मौजूद डीजल जैसा दिखने वाला MHO केमिकल सड़क पर बिखरने लगा। घटना कि सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here