Home मध्यप्रदेश Organized on arrival of District Governor in Indore | इंदौर में डिस्ट्रिक...

Organized on arrival of District Governor in Indore | इंदौर में डिस्ट्रिक गर्वनर के स्वदेश आगमन पर आयोजन: लायंस ने की विद्याधाम मंदिर और हंसदास मठ गोशाला में गोसेवा गतिविधियां – Indore News

34
0

[ad_1]

डिस्ट्रिक गवर्नर के स्वदेश आगमन पर लायंस द्वारा गोसेवा की गतिविधियां की गई। आयोजन में विद्याधाम मंदिर और हंसदास मठ स्थित गोशाला में गायों की पूजा-अर्चना कर हरा चारा खिलाकर गोसेवा की गई। इस मौके पर डिस्ट्रिक 3233 G1 के हम सब के प्रिय डिस्ट्रिक्ट गवर्न

.

इनमें प्रमुख रूप से प्रथम गतिविधि में एयरपोर्ट रोड पर स्थित विद्याधाम मंदिर में लायनिस्टिक वर्ष 2024- 25 की शुरुआत पूजा-अर्चना एवं संकल्प के साथ ही बटुक महाराज को और गोशाला में गौसेवा से की गई। यह गतिविधि लायन चंद्र प्रकाश हेडा एवं डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी इंदौर लायन विकास गुप्ता के अथक प्रयासों से संपन्न हुई। गतिविधियों के इस क्रम में हंसदस मठ पर भी रीजन 5 के द्वारा एक वृहद पौधारोपण किया गया। गोसेवा जोन चेयरमैन सोमानी रीजन चेयरपर्सन पदमा मेहता रीजन 5 के अथक प्रयासों से संपन्न हुई। दोनों ही गतिविधियां बेहद शानदार जानदार रही।लायन सदस्यों ने इन गोसेवा गतिविधियों के माध्यम से लायनस्टिक ईयर 2024-25 की शानदार शुरुआत की। हमारे प्रिय डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन योगेंद्र रूनवाल जो आज ही मेलबर्न से आए थे उनके सम्मान में आयोजित स्वागत समारोह एवं सेवा गतिविधियां की गई। उन्होंने इस कार्य की काफी सराहना की और डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी विकास गुप्ता की सराहना तारीफे काबिल भी रही।

गोसेवा गतिविधि में शामिल हुए लायन के पदाधिकारी और अन्य सदस्य।

गोसेवा गतिविधि में शामिल हुए लायन के पदाधिकारी और अन्य सदस्य।

इस मौके पर लायंस की कई हस्तियां जिनमें प्रमुख रूप से लायन डॉ. राजेंद्र सोडाणी, पदमा मेहता, राहुल गुप्ता, खींचीजी, महवीर, सोमानी, पीडीजी लायन शरद मेहता, चंद्रप्रकाश हेडा, पंकज काले सहित बड़ी संख्या में लायंस के सदस्य मौजूद थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here