Home मध्यप्रदेश Brother killed brother, dispute was about ploughing the field… | भाई ने...

Brother killed brother, dispute was about ploughing the field… | भाई ने भाई को मार डाला, विवाद खेत हलने का…: सिर पर मारा लोहे का घन; परिजन ने थाने पर रखा शव – Khandwa News

41
0

[ad_1]

खंडवा में हत्याओं का क्रम लगातार जारी है। शुक्रवार देर रात एक भाई ने अपने ही भाई को मौत के घाट उतार दिया। बात सिर्फ खेत हलने की थी, इसी पर विवाद हुआ और एक ने दूसरे के सिर पर लोहे का घन मार दिया। डायल 100 मौके पर पहुंची, पुलिस ने रात 3 बजे प्रकरण दर्ज

.

घटना पिपलोद थाना क्षेत्र के गांव डेहरिया की है। पुलिस के मुताबिक रात 9 बजे के करीब दो भाईयों सलीम और मोजीलाल में विवाद हुआ। विवाद की वजह खेत हलने की थी। इसी दौरान मोजीलाल ने 24 वर्षीय सलीम के सिर में लोहे का घन मार दिया। लहूलुहान हो चुके सलीम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

सलीम की पत्नी प्रमीलाबाई ने पुलिस से शिकायत की। जेठ मोजीलाल के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कराया। पिपलोद टीआई एसएन पांडेय ने बताया कि घटना देर रात की है। सलीम को उसके परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए थे। यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। एफएसएल टीम को सूचना दी है। घटनास्थल पर जाकर साक्ष्य एकत्र किए जाएंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here