Home मध्यप्रदेश Assault on AE of power company | बिजली कंपनी के AE से...

Assault on AE of power company | बिजली कंपनी के AE से मारपीट: मधुपुरा गांव की बिजली सप्लाई बंद होने आक्रोशित हुए ग्रामीण, नयागांव थाने में कराई FIR – Bhind News

45
0

[ad_1]

भिण्ड के उमरी विद्युत वितरण उपकेन्द्र में पदस्थत सहायक प्रबंधक के साथ मधूपुरा केन्द्र पर ग्रामीणों द्वारा बिजली बहाल किए जाने को लेकर ग्रामीणों द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। मामले में पीडि़त सहायक प्रबंधक ने इसकी शिकायत पर नयागांव पुलिस ने

.

पुलिस के अनुसार विद्युत वितरण केन्द्र उमरी में पदस्थ सहायक प्रबंधक वीरेन्द्र कुमार धुर्वे पुत्र मणि सिंह शुक्रवार दोपहर 1.20 बजे के करीब जब मधूपुरा उपकेन्द्र पर बिजली बहाल करने संबंधी कार्य कर रहे थे। इसी दौरान मधूपुरा निवासी रामसिंह पुत्र सूरज सिंह राजावत, भेले सिंह पुत्र बलजीत सिंह राजावत व सिक्कू राजावत पुत्र रामसिंह राजावत ने गांव में बिजली कटौती करने को लेकर विरोध करना शुरु कर दिया।

इस पर सहायक प्रबंधक श्री धुर्वे ने बताया कि इन दिनों संधारण कार्य के चलते बिजली की लाइनों में सुधार कार्य हो रहा है, जिसके चलते बिजली कटौती की जा रही है। इस बात पर आरोपी तैस में आ गए और गाली गलौच करने लगे। उन्हें गाली देने से रोकने पर आरोपियों ने श्री धुर्वे के साथ लाठी डंडों से मारपीट शुरु कर दी, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई। इस बीच मौके पर मौजूद विभागीय कर्मचारियों द्वारा बीच बचाव कराया, जिसके बाद आरोपी धमकाते हुए मौके से चले गए।

घटना के बाद मारपीट का शिकार सहायक प्रबंधक विद्युत विभाग ने मामले की शिकायत नयागांव थाना पुलिस में की, जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया। मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा प्रयास शुरु कर दिए गए हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here