Home मध्यप्रदेश Three friends become victims of an accident in Harda | हरदा में...

Three friends become victims of an accident in Harda | हरदा में तीन दोस्त हादसे का शिकार: मजदूरी कर घर लौट रहे समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, जिला अस्पताल में भर्ती – Harda News

18
0

[ad_1]

बुधवार देर शाम मजदूरी कर अपने गांव लौट रहे बाइक सवार तीन दोस्तों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया है, जिन्हें देर रात टिमरनी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जहां उनका उपचार जारी है।

.

मिली जानकारी के ग्राम कचनार के रहने वाले तीन दोस्त मजदूरी करने के लिए गोंदागांव कला आए हुए थे जहां से मजदूरी करने के बाद बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान टेमागांव के आगे अजनाल नदी के पुल पर किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया।

हादसे में कचनार निवासी सर्वेश पिता महिलाल धुर्वे, शंकर पिता भगत परते,सुनील पिता बाबूलाल इवने घायल हो गए है। जिन्हें राहगीरों की मदद से 108 एम्बुलेंस से टिमरनी अस्पताल लाया गया।जहां उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर किया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here