[ad_1]
भिंड शहर के वायपास पर.एसबीआई के एटीएम को बदमाशों ने निशाना बनाया। बदमाशों ने सबसे पहले एटीएम पर लगे सीसीटीवी कैमरे पर काला कलर डाल और उन्हें ढक दिया। इसके बाद उन्होंने कटर से एटीएम के बॉक्स को काटना चाहा परंतु वह वारदात करने में सफल नहीं हो सके।
.
जानकारी के मुताबिक भिंड शहर के बाईपास पर स्थित निरंजना गार्डन के पास एक एटीएम मशीन को रात करीब 3:00 बजे बदमाशों ने निशाना बनाते हुए उसमें रखे नगदी को चुराना चाहा। बदमाश अपने साथ कटर और अन्य औजार लेकर पहुंचे। सबसे पहले बदमाशों ने एटीएम के गेट पर लगा सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा अंदर घुसे। बदमाशों ने सभी सीसीटीवी कैमरे पर काला कलर के स्प्रे किया। रात के समय बदमाशों ने कटर मशीन से एटीएम के बॉक्स काटना शुरू किया। परंतु वे सफल नहीं हो सके।

एटीएम केबिन में लगे सीसीटीवी कैमरे को बदमाशों नेकिता ब्लैक।
रात के समय एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ करने की जानकारी एटीएम की देखकर करने वाली कंपनी के कर्मचारी और अफसर को लगी। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी और पुलिस जब मौके पर पहुंची, उससे पहले ही यह बदमाश मौके से भाग खड़े हुए। बदमाश एटीएम मशीन पर औजार छोड़कर भागे। हालांकि अब तक इस मामले में पुलिस कोई भी जानकारी देने से आनाकानी कर रही है।
वहीं एटीएम का देखरेख करने वाली निजी कंपनी के कर्मचारी विनोद दूरवार का कहना है कि रात के समय जब एटीएम के साथ बदमाश छेड़छाड़ कर रहे थे तो अलर्टनेस कंपनी के पास पहुंचा। जब कंपनी के कर्मचारियों ने सीसीटीवी कैमरे से ऑनलाइन देखना चाहा तो उसे पर ब्लैक कलर होने के कारण कुछ दिखाई नहीं दिया। इसके बाद कंपनी की ओर से इस बात की जानकारी मुझे दी गई। मैंने स्थानीय पुलिस थाने में अवगत कराया। पुलिस मौके पर पहुंची परंतु वहां पर कोई भी नजर नहीं आया एटीएम काटने और मौके पर औजार भी मिले।

एटीएम मशीन को कटर से काटने के निशाना।
रात को गायब हो जाते गार्ड
भिंड शहर के एसबीआई समेत अन्य बैंकों के एटीएम पर कागजों में गार्ड तैनात है। परंतु एटीएम पर कोई भी गार्ड कभी नजर नहीं आता है उक्त एटीएम पर जो वारदात हुई है उस पर भी गार्ड कागजों में नियुक्त है। कंपनी के सुपरवाइजर दूरवार का कहना है कि रात तीन बजे गार्ड चला गया इसके बाद वारदात हुई।
[ad_2]
Source link



