Home मध्यप्रदेश Agriculture department sealed the godown of Aishwarya Krishi Kendra located in Khaknar...

Agriculture department sealed the godown of Aishwarya Krishi Kendra located in Khaknar after irregularities were found, collector has formed teams | खकनार स्थित ऐश्वर्या कृषि केंद्र का गोडाउन सील: अनियमितता मिलने पर कलेक्टर की बनाई टीम ने की कार्रवाई – Burhanpur (MP) News

41
0

[ad_1]

इन दिनों किसान बोवनी के काम में जुटे हैं, लेकिन कुछ खाद, बीज विक्रेता मनमानी कर रहे हैं। इसे देखते कलेक्टर भव्या मित्तल ने एक दल का गठन किया है। गुरुवार को दल ने जगह-जगह जांच अभियान चलाया। खकनार स्थित ऐश्वर्या कृषि केंद्र के गोडाउन को अनियमितता मिलने

.

उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों, गोडाउन, फर्मों का निरीक्षण, स्टॉक की जांच किए जाने के लिए जिले में दलों का गठन किया गया है। दल ने खकनार विकासखंड के उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान एश्वर्या कृषि केन्द्र खकनार, रूद्र कृषि केन्द्र खकनार का निरीक्षण करने पर एश्वर्या कृषि केन्द्र खकनार में अनियमितता मिलने पर गोडाउन को सील किया गया। वहीं रूद्र कृषि केंद्र खकनार के संचालक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा।

निर्धारित कीमत पर ही यूरिया, पोटाश खरीदें किसान
इसे लेकर कृषि उपसंचालक एमएस देवके ने कहा- किसान निर्धारित राशि देकर ही यूरिया, पोटाश आदि खरीदें। यूरिया उर्वरक की कीमत प्रति बैग 267.50 रूपए, पोटाश उर्वरक 1625 रूपए, डीएपी 1350 रूपए 12-32-16 की कीमत 1470 रूपए व एसएसपी 511 रूपए प्रति बैग कीमत है।

जिले में रसायनिक खाद की जानकारी के लिए कृषि विभाग के कंट्रोल रूम नंबर 07325-241753 से भी किसान संपर्क कर सकते हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here